SBI का नया ऑफर बिजली के बिल पर पाये 100 रुपये का कैशबैक

 

 

हर महीने आप बिजली, पानी और गैस का बिल भरते हैं, लेक‍िन अगर आप अगले दो दिनों के भीतर इन बिलों को भरते हैं तो आपको 100 रुपये का फायदा मिलेगा. भारतीय स्टेट बैंक ने एक लिमिटेड ऑफर लाया है. इस ऑफर के तहत अगर आप अगले दो दिनों में यानी 24 और 25 तारीख के भीतर अपने यूटिलिटी बिल अथवा पानी, गैस या बिजली का बिल भरते हैं, तो आपको 100 रुपये का कैशबैक मिलेगा. आगे जानें कैसे? एसबीआई के मुताबिक इसके लिए आपको अपने बिल का भुगतान BHIM SBI ऐप से करना होगा. इस ऐप को आप यहां क्ल‍िक कर डाउनलोड कर सकते हैं.

 

 

इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद आपको इससे अपने बिल का भुगतान करना है और बिल का भुगतान करते ही आपको 100 रुपये का कैशबैक मिलेगा. हालांकि इसकी कुछ नियम व शर्तें हैं, जो आपको इस बिल का भुगतान करने के पहले ऐप से पता चल जाएंगे. इसलिए पहले सभी नियम व शर्तें जरूर पढ़ लें और उसके बाद ही भुगतान करें.

 

 

 

इसके साथ ही याद रख‍िये यह ऑफर सिर्फ 24 और 25 जुलाई के लिए है. इसलिए इस ऑफर का लाभ उठाने की खातिर आपको इस बीच ही बिल का भुगतान करना होगा.

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )