लाट साहब जुलूस से पहले शाहजहांपुर में सुरक्षा कड़ी, मस्जिदों पर तिरपाल

मुकेश कुमार, संवाददाता गोरखपुर। इस साल होली का त्योहार 64 साल बाद रमजान के पवित्र जुमे के दिन पड़ रहा है। इससे पहले 1961 में 4 मार्च को होली और रमजान का शुक्रवार एक साथ आया था। इस संयोग को देखते हुए उत्तर प्रदेश में पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए प्रदेश के दस जिलों में जुमे की नमाज के समय में बदलाव किया गया है।

संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। शाहजहांपुर में ऐतिहासिक लाट साहब जुलूस को देखते हुए विशेष सतर्कता बरती जा रही है। मस्जिदों को रंग और गुलाल से बचाने के लिए तिरपाल और पन्नी से ढक दिया गया है। शहर में कुल 67 मस्जिदों को इस तरह से सुरक्षित किया गया है।

Also Read एमजीयूजी में मनाया गया विश्व किडनी दिवस

पुलिस प्रशासन किसी भी स्थिति से निपटने के लिए संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च कर रहा है। सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए एक हजार से अधिक पुलिस जवानों को दूसरे जिलों से बुलाया गया है। जुलूस के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष दल तैनात किए गए हैं।

शाहजहांपुर की 300 साल पुरानी जूता मार होली अपनी अनोखी परंपरा के लिए प्रसिद्ध है। इस परंपरा के तहत 14 मार्च को लाट साहब का भव्य जुलूस निकाला जाएगा। इस दौरान एक व्यक्ति को लाट साहब के रूप में तैयार कर भैंसा गाड़ी पर बिठाया जाता है। जुलूस में शामिल लोग उन पर रंग, जूते और चप्पल बरसाते हैं। यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है और इसमें बड़ी संख्या में लोग भाग लेते हैं।

Also Read एम्स गोरखपुर में ग्लूकोमा जागरूकता सप्ताह का आयोजन, नाटक व सामुदायिक दौरे से बढ़ी जागरूकता

शहर में लाट साहब के दो प्रमुख जुलूस निकाले जाते हैं, जिन्हें छोटे और बड़े लाट साहब के रूप में जाना जाता है। परंपरा के अनुसार, कोतवाल लाट साहब को सलामी देकर उन्हें नेग प्रदान करते हैं। इसके बाद जुलूस रोशनगंज, बेरी चौकी और अंटा चौराहा होते हुए थाना सदर बाजार क्षेत्र में प्रवेश करता है।

करीब आठ किलोमीटर लंबा यह जुलूस बाबा विश्वनाथ मंदिर पर संपन्न होता है। रास्ते में आने वाले धार्मिक स्थलों को सुरक्षित रखने के लिए प्रशासन ने विशेष प्रबंध किए हैं। शहर में होली और रमजान को देखते हुए साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई है। प्रशासन और स्थानीय लोग इस ऐतिहासिक आयोजन को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

Also Read सत्यम कुमार की हत्या: सपा के 10 सदस्यीय दल ने परिजनों से की मुलाकात

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं