मुकेश कुमार, संवाददाता गोरखपुर। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर (एमजीयूजी) के अंतर्गत फैकेल्टी आफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल में विश्व किडनी दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने मॉडल और पोस्टर के जरिये किडनी की संरचना, हीमोडायलिसिस, पेरिटोनियल डायलिसिस आदि की विस्तार से जानकारी प्रदर्शित की।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित गुरु गोरखनाथ चिकित्सालय के फिजिशियन डॉ. दीपक चंद्र श्रीवास्तव ने किडनी से संबंधित रोगों, किडनी की देखभाल, रोग से बचाव के तरीकों के बारे बताया। इस अवसर पर डायलिसिस विभाग के कोऑर्डिनेटर संजीव विश्वकर्मा ने बताया कि विश्व किडनी दिवस मार्च के प्रथम सप्ताह में मनाया जाता है। इसका उद्देश्य लोगों को किडनी से संबंधित बीमारियों के प्रति जागरूक करना है। आभार ज्ञापन पैरामेडिकल विभाग के डॉ रोहित कुमार श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर डायलिसिस यूनिट के विद्यार्थियों और शिक्षकों की सहभागिता रही।
Also Read एम्स गोरखपुर में ग्लूकोमा जागरूकता सप्ताह का आयोजन, नाटक व सामुदायिक दौरे से बढ़ी जागरूकता
देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं