शामली: मदरसे में पढ़ने गई किशोरी को मौलाना ने बनाया हवस का शिकार, विरोध करने पर पीटा, 5 घंटे तक की हैवानियत

उत्तर प्रदेश के शामली (Shamli) जनपद में स्थित एक मदरसे (Madrasa) में पढ़ने गई करनाल की 14 वर्षीय किशोरी के साथ मौलाना (Maulana) ने रेप (Rape) की वारदात को अंजाम दिया है। पीड़ित किशोरी कि शिकायत पर करनाल पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराने के बाद जीरो एफआईआर दर्ज कर जांच के लिए मामला संबंधित थाने को स्थानांतरित कर दिया है।

कमरे में बुलाकर की हैवानियत

पुलिस को दी गई शिकायत में बताया गया कि नाबालिग 20 जून को शामली के गढ़ी पुख्ता गांव स्थित मदरसे में पढ़ने गई थी। आरोप है कि मदरसे में करीब 10 दिन रहने के बाद मौलाना ने उसके साथ बदसलूकी शुरू कर दी। नाबालिग ने मौलाना की हरकतों का विरोध किया तो उसके साथ बुरी तरह से मारपीट की। इसके बाद मौलाना ने एक दिन नाबालिग को अपने कमरे में बुलाया और वहां उसके साथ करीब पांच घंटे तक हैवानियत की।

Also Read: Moradabad Riots Report: बीजेपी-आरएसएस का दंगे में नहीं मिला हाथ, मुस्लिम तुष्टीकरण के लिए रची गई साजिश, 84 लोगों की गई थी जान

उधर, इस मामले की सूचना मिलने पर बाल कल्याण समिति करनाल तुरंत हरकत में आ गई और एक टीम करनाल से शामली पहुंची। जिनके सामने पीड़िता ने पूरी आपबीती सुनाई। इसके बाद टीम नाबालिग को अपने साथ करनाल ले आई, जहां उसका मेडिकल कराने के बाद महिला थाने में आरोपी मौलाना के खिलाफ शिकायत दी गई, जिस पर पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज की है।

पीड़िता का आरोप है कि जब नाबालिग ने मौलाना की हरकतों का विरोध किया तो उसे बुरी तरह पीटा गया। मौलाना उसके साथ गलत हरकत करता रहा। नाबालिग मदरसे से निकलना चाहती थी, लेकिन मौलाना उसे बाहर नहीं निकलने देता था। नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में सोशल मीडिया पर भी वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें डरी सहमी पीड़िता अपनी आपबीती बयां करती नजर आ रही है।

Also Read: UP: माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन भगोड़ा घोषित, मकान पर चस्पा किया गया नोटिस

इस मामले में महिला थाना प्रभारी करनाल कनुप्रिया ने बताया कि बालिग से रेप के मामले में मेडिकल कराने के बाद जीरो एफआईआर दर्ज की गई है। इस मामले में आगे की कार्रवाई के लिए मामले को शामली ट्रांसफर किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )