समान नागरिक संहिता का समर्थन, अब भंग की प्रसपा की प्रादेशिक व राष्ट्रीय इकाइयां, शिवपाल सिंह यादव के BJP में जाने के संकेत

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने शुक्रवार को पार्टी की सभी इकाइयों और कार्य समितियों को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है। शिवपाल के इस फैसले के बाद अब उनके बीजेपी में शामिल होने की अटकलों को बल मिला है।

इससे पहले गुरुवार को शिवपाल सिंह यादव ने समान नागरिक संहिता का समर्थन किया। हालांकि, वह कभी इसके विरोधी हुआ करते थे, लेकिन अब वह समान नागरिक संहिता की वकालत कर रहे हैं। गुरुवार को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) ने बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की जयंती व महापंडित राहुल सांकृत्यायन की पुण्यतिथि के मौके पर ‘राष्ट्रीयता व समाजवाद’ विषयक कार्यशाला का आयोजन किया था।

Also Read: सपा सांसद सुखराम सिंह यादव ने परिजनों संग की CM योगी से मुलाकात, जल्द भाजपा में हो सकते हैं शामिल

इस कार्यशाला में पर प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि डा. आंबेडकर, राहुल सांकृत्यायन व राममनोहर लोहिया के सपनों का भारत बनाने की जिम्मेदारी हमारी है। उन्होंने एक बार फिर समान नागरिक संहिता की वकालत करते हुए इसे लागू करने की मांग की।

शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि आंबेडकर व लोहिया दोनों ही समान विचारधारा के महापुरुष थे। यही कारण है कि बाबा साहब ने समाजवाद की खुली पैरवी की थी। उन्होंने संविधान सभा में समान नागरिक संहिता की वकालत की थी जिसे लोहिया ने 1967 के चुनाव में जन-मुद्दा भी बनाया था।

Also Read: वंचितों को 43 लाख आवास उपलब्ध कराना बाबा साहब के सपनों को साकार करना हैः योगी

खास बात तो ये है कि इस महीने की शुरुआत में शिवपाल यादव ने पीएम मोदी, सीएम योगी और यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा को भी ट्विटर पर फॉलो करना शुरू कर दिया था। उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात भी की।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )