पाटलिपुत्र एक्सप्रेस में 90 सीट की बोगी में हो रही 106 सीटों की बुकिंग, कन्फर्म टिकट फिर भी खड़े होकर यात्रा करने को मजबूर यात्री

सरकार रेल यात्रियों की सुविधाओं के लाख दावे कर ले लेकिन हकीकत यह है कि ये तमाम दावे खोखले ही निकलते है. गरीबों यात्रियों को सुविधाएं मिलना तो दूर की बात पैसे देकर भी सुविधाएँ पाना भी मुश्किल है. ये हम नहीं कह रहे ये दर्द है पाटलिपुत्र एक्सप्रेस के पीड़ित यात्रियों का, जिसके हाथ में कन्फर्म टिकट है फिर भी उन्हें खड़े-खड़े ही मीलों तक का सफ़र तय करना पड़ रहा है.

 

Also Read: इश्क की खुमारी यूपी पुलिस के दारोगा को पड़ी भारी, I Love you कहने पर हुए सस्पेंड

 

दरअसल, पाटलिपुत्र एक्सप्रेस के यात्री तेज बहादुर पाल ने अपना दर्द ट्विटर पर शेयर किया. उन्होंने रेल मंत्रालय और रेल मंत्री पीयूष गोयल को टैग करके अपनी शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने लिखा ” मेरा सीट Coach – D1 Seat – 92 टिकट में है मगर यहाँ केवल D1 में Seat -90 तक ही है कृपया मदद करें! Train – 12529/PPT PNR No.642-1351219 Deoria Sadar To Badshanagar”.

 

 

इस ट्वीट के सामने आने के बाद www.breakingtube.com ने पीड़ित यात्री तेजबहादुर पाल से संपर्क किया तो बेहद चौंकाने वाली बात सामने आई. यात्री ने बताया कि उसने देवरिया से लखनऊ तक के सफ़र के लिए ट्रेन नंबर 12529 में देवरिया रेलवे काउंटर से टिकट बुक कराई थी, जिसमें उसकी कन्फर्म बुकिंग D1 कोच में सीट नंबर 92 हुई थी. तय वक्त पर जब वह कोच में पहुंचा तो उसे सीट नंबर 92 कहीं नहीं दिखी. सीट खोजते- खोजते उसने पूरी ट्रेन देख डाली लेकिन इस नंबर की कोई सीट थी ही नहीं, और मजबूर होकर देवरिया से लखनऊ तक खड़े होकर सफ़र करना पड़ा.

 

Also Read: Audio: डीजीपी के प्रयासों को पलीता लगाता गालीबाज एसपी, विधायक ने सीएम को खत लिखकर की निलंबन की मांग

 

इस मामले के संबंध में पीड़ित यात्री के सहयोगी मारुत कुमार सिंह लखनऊ रेलवे स्टेशन के अधिकारियों से बात करने पहुँचा तो किसी ने कहा मुझे जानकारी नही है, किसी ने कहा कि इस बारे में मैं नही बता सकता, किसी ने कहा कि 2 सीटें damage हैं कई दिनों से तो किसी ने कहा कि IRCTC द्वारा 108 confirm booking की जा रही है. कुल मिलाकर सबने अलग-अलग थ्योरी समझाई लेकिन समस्या का समाधान किसी ने नहीं किया.

 

Also Read: Jio के बाद अब Airtel और Voda ने भी पोर्न साइट्स को किया बैन, यूजर्स ने निकाला देखने का ये तरीका

 

इस पूरे मामले पर जब www.breakingtube.com  ने रेलवे की आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर देखा तो D1 कोच में 106 सीटों पर बुकिंग दिखाई जा रही है जहां हकीकत में 90 ही सीटें हैं.

 

Also Read: कमल हासन की बेटी अक्षरा हासन की प्राइवेट फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल

 

 

 

Also Read: तेजप्रताप के माथे पर लगा था ‘बैंडेज’, बोले- मैं तो हूं ‘कृष्ण’ लेकिन ऐश्वर्या मेरी ‘राधा’ नहीं

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )