यूपी 100 के सिपाही की दिलेरी, नहीं मिली जीप तो डंडा उठाकर बदमाशों से भिड़ने पैदल ही दौड़ पड़ा

बीते दिनों संभल जिले में बदमाशों से मुठभेड़ के दौरान हथियार नहीं चलने पर यूपी पुलिस के जवान को मुंह से ठांय-ठांय की आवाज निकालनी पड़ी। कुछ ऐसा ही मामला मेरठ जिले में सामने आया है। यहां बदमाशों से लोहा लेने के लिए यूपी 100 का सिपाही डंडा लेकर पैदल ही घटनास्थल के लिए दौड़ पड़ा। एक तरफ जहां बदमाशों के पास हथियार थे, वहीं यूपी 100 के सिपाही ने हाथ में डंडा लेकर बिना किसी डर के बदमाशों को दबोचने के लिए पैदल ही दौड़ लगा दी।

 

नहीं मिली जीप तो बदमाश के पीछे पैदल ही दौड़ा सिपाही

दरअसल, घटना थी ही ऐसी कि दीवान जी जरा भी देर करते तो कोई भी अनहोनी हो सकती थी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मेरठ के किठौर से सटे एक गांव में लोग बारात के आने की तैयारियां कर रहे थे।

 

Also Read : Audio: डीजीपी के प्रयासों को पलीता लगाता गालीबाज एसपी, विधायक ने सीएम को खत लिखकर की निलंबन की मांग

अचानक ही एक बदमाश फायरिंग करते हुए शादी के मंडप में जा घुसा और तीन लोगों को गन प्वाइंट पर ले लिया। ऐसे में वहां मौजूद लोगों ने तुरंत इसकी सूचना यूपी पुलिस की डायल 100 को दे दी। सूत्रों बताते हैं कि उस वक्त थाने में जीप मौजूद न होने की वजह से एक सिपाही हाथ में डंडा लेकर पैदल ही मौका-ए-वारदात की ओर दौड़ पड़ा।

 

Also Read : रायबरेली: सब्जी बेचने वाले का बेटा बना यूपी पुलिस में दारोगा, सीएम योगी के गृह जनपद में मिली पहली पोस्टिंग

 

हालांकि कुछ देर बाद ही गश्त से लौटी डायल 100 की टीम मौके पर पहुंची गई। ऐसे में खुद को पुलिस से घिरा देख बदमाश ने तीन लोगों को और खुद को गोली मारने की धमकी देते हुए फायरिंग करने लगा। इस दौरान पुलिस ने भी बचाव में कई राउंड फायरिंग की।

 

एक घंटे बाद बदमाश ने किया आत्मसमर्पण

सूत्रों का कहना है कि शादी के मंडप में घुसकर आतंक मचाने की सूचना पर मुंडाली, खरखौदा और क्राइम ब्रांच की टीम भी मौके पर पहुंच गई। वहीं, अलीम नाम का बदमाश लगातार पुलिस को धमकी दे रहा था कि अगर कोई भी आगे आया तो गोली मार देगा। यही वजह रही कि पुलिस फोर्स को पीछे हटना पड़ा।

 

Also Read : Video: डीजीपी साहब…बच्चे के दिल में है छेद, सास-ससुर बीमार, गृह जनपद में तैनाती चाहती है महिला सिपाही

हालांकि, एक घंटे की भारी मशक्कत के बाद अलीम ने पुलिस के आगे घुटने टेक दिए। पुलिस ने आरोपी के पास से पिस्टल बरामद कर ली है। वहीं, मौके की नजाकत को देखते हुए क्राइम ब्रांच की टीम और मुंडाली एसओ बदमाश अलीम को वहां से लेकर चले गए। जिसके बाद उसे क्राइम ब्रांच मेरठ को सौंप दिया गया।

 

Also Read : यूपी: जिस जिले में सिपाही के पद पर तैनात हैं पिता, वहां आईपीएस बनकर पहुंचा बेटा

 

सूत्रों का कहना  है कि सरेआम मुठभेड़ के कारण क्षेत्र में भगदड़ मच गई। एक घंटे तक चले ड्रामे के बाद बदमाश ने पुलिस के आगे सरेंडर कर दिया। पुलिस ने आरोपी से एक पिस्टल भी बरामद की है। स्थिति को भांपते देख मौजूद क्राइम ब्रांच और मुंडाली एसओ बदमाश को वहां से ले गए। जिसके बाद बदमाश को क्राइम ब्रांच मेरठ के हवाले कर दिया गया।

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )