शादी करने के आदी शिक्षक शमशीर मंसूरी प्रेमिका संग करने जा रहा था निकाह, थाने पहुंच 5वीं बीवी अनीता यादव ने पुलिस से लगाई गुहार

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बिलासपुर (Bilaspur) जिले से बड़ा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां एक शिक्षक को शादी करने की लत लगी हुई है. जिसको सबक सिखाने के लिए उसकी 5वीं पत्नी थाने पहुंच गई. शिक्षक की 5 शादियां हो चुकी है. इसके बावजूद उसका एक और युवती से प्रेम-प्रसंग (Love Affair) चल रहा था. साथ ही अपनी 6ठीं शादी करने की तैयारी में था. पूरा मामला बिलासपुर (Bilaspur) जिले के गौरेला क्षेत्र का है. इस शिक्षक की पहचान सूरजपुर जिले के ग्राम महगांव के रहने वाले 43 वर्षीय शमशीर मंसूरी के रूप में हुई है, जो कि बैकुंठपुर के एक स्कूल में पढ़ाता है.


Also Read: बाराबंकी: BJP नेता पर दहेज में कार न मिलने पर पत्नी की हत्या का आरोप, मुकदमा दर्ज


19 साल की उम्र में की 5 शादियां

शिक्षक शमशीर मंसूरी की पहली शादी 18 मई, 2000 को सूरजपुर की रहने वाली सबीना मंसूरी से हुई थी. सबीना के साथ उसकी 2 बेटियां भी हैं. वह घर में मारपीट भी करता था. साल 2007 में उसका ट्रांसफर सूरजपुर से देवरीखुर्द में हो गया. इसके बाद साल 2011 में उसने सबीना को बिना तलाक दिए ही छोड़ दिया और नाम बदलकर एक अन्य युवती के साथ दूसरी शादी कर ली. उसने समीर खान बनकर सूरजपुर के करंजी की रहने वाली रूबी से शादी की.


Also Read: अलीगढ़: ‘नेकर चड्डी वालों को गोली मारो सालों को’ कहकर 16 साल के RSS कार्यकर्ता को मुस्लिमों की भीड़ ने जलती लकड़ी से पीटा, मो. मंजूर गिरफ्तार


5वीं पत्नी अनीता ने खोली पूरी शमशीर की पोल

शमशीर मंसूरी की 5वीं पत्नी अनीता यादव की तरफ से दिखाए गए दस्तावेजों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक रूबी के बाद उसने कोरिया जिले के सलका की रहने वाली 26 वर्षीय ललिता साहू से शादी की. हालांकि चौथी पत्नी के संदर्भ में जानकारी नहीं मिल पाई है. इसके बाद शमशीर मंसूरी ने अनीता यादव से शादी की. अनीता के साथ रहते वक्त वह घर में रेहाना नाम की एक और युवती को ले आया. वह रेहाना से शादी की तैयारी में था, जिसका अनीता ने विरोध किया.


Also Read: शाहजहांपुर: सड़े अनार लौटाने गए जितेंद्र पांडेय को मो. नसीम और उसके साथियों ने सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर मारा, लोगों में दहशत


अनीता के विरोध करने पर शमशीर भड़क गया और उसके साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया. जिसके बाद पीड़ित अनीता थाने जाकर पुलिस (Police) से न्याय के लिए गुहार लगाई है. अनीता की शिकायत के मुताबिक शमशीर मंसूरी ने एक बार अस्पताल ले जाकर और दूसरी बार पेट पर पैर मारकर उसका गर्भपात भी कराया.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )