UP CRIME: सोनभद्र जिले में पुलिस ने एक हफ्ते पहले जंगल में पाई गई महिला के शव के मामले में बड़ा खुलासा किया है। महिला की हत्या उसके ही पति और दो साथियों द्वारा की गई थी। पति ने अपनी पत्नी के अवैध संबंधों का अश्लील वीडियो देख लिया था, जिसके बाद उसने अपने दो दोस्तों की मदद से महिला को मौत के घाट उतार दिया। महिला, जो झारखंड की निवासी थी, को यूपी बुलाकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
लहूलुहान अवस्था में मिला शव
कोन थाना क्षेत्र के रोगही गांव में एक सप्ताह पहले मिले महिला के शव के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। शव लहूलुहान अवस्था में झाड़ियों में फेंका गया था, जिससे पहचान कर पाना पुलिस के लिए एक चुनौती बन गया था। शुरुआती जांच में शव की पहचान नहीं हो पाई थी। पुलिस ने मामले का पर्दाफाश करते हुए बताया कि झारखंड के खरौंधी थाना क्षेत्र के निवासी युवक राजू रंजन राम ने अनूपा कुमारी से प्रेम विवाह किया था। लेकिन जब उसे महिला के अवैध संबंधों का पता चला, तो उसने साथी के साथ मिलकर महिला की हत्या कर दी।
मीडिया से बातचीत
आरोपी पति राजू रंजन राम ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उसने लगभग नौ महीने पहले अनूपा कुमारी से प्रेम विवाह किया था। महिला एक डांस ग्रुप में डांसर के तौर पर काम करती थी, जहां उसका एक लड़के के साथ अवैध संबंध बन गया था। राजू रंजन राम महाराष्ट्र में नौकरी करता था, लेकिन प्रेम विवाह के कारण अपने परिवार से नाराज होकर वह सोनभद्र के शक्तिनगर में जाकर रहने और काम करने लगा था।
अश्लील वीडियो बना मौत का कारण
बता दे, पति ने अपनी पत्नी का अश्लील वीडियो और कुछ अश्लील तस्वीरे देख ली थी , जिसके बाद पत्नी को साथ लेकर वह सोनभद्र के कोन थाना क्षेत्र स्थित रोगही के जंगल में पहुंचा। इस दौरान उसने अपने दो दोस्तों को घटना को अंजाम देने के लिए बुला लिया था। जहां उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपनी पत्नी का गला दबाया और उसके बाद उसने पत्थर से कूच अपनी पत्नी को कूच कर मौत के घाट उतार दिया।
Also Read – गोरखपुर में दो मासूमों की क्रूरता से गला रेतकर हत्या, अर्धनग्न मिले शव
आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने महिला के बरामद चप्पलों से उसकी पहचान झारखंड के खरौंधी थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी के रूप में की। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी राजू रंजन राम और उसके दो साथियों, दीपक कुमार तथा पीयूष शर्मा, को गिरफ्तार किया। इनके पास से हत्या में उपयोग किए गए पत्थर, मृतका का मोबाइल फोन और एक बाइक भी बरामद की गई है।
INPUT- Santosh Kumar