अखिलेश ने केशव प्रसाद मौर्य को बताया ‘कृपा पात्र मंत्री’, बोले- ये राजनीतिज्ञ नहीं, राजनीति के शिकार हैं

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) पर एक बार फिर हमला बोला है। सपा चीफ ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि भाजपा की ‘स्टूल किट’ की किट-किट से जनता परेशान हैं। ये कोई काम तो करते नहीं हैं, इसीलिए इन्हें ‘बयान मंत्री’ बना दें।

दिल्ली-लखनऊ के ओलम्पिक में ये बेचारे गेंद की तरह

अखिलेश यादव ने आगे लिखा कि दिल्ली-लखनऊ के ओलम्पिक में ये बेचारे गेंद की तरह हैं, दिल्ली का रैकेट इधर से लखनऊ भेजता है, तो लखनऊ का रैकेट दिल्ली। ये हारे हुए हैं और कृपा पात्र मंत्री जी हैं, इसीलिए ये चुपचाप सब सहने पर मजबूर है। ये राजनीतिज्ञ नहीं, राजनीति के शिकार हैं।

Also Read: ‘कैंसर से भी ज्यादा गंभीर बीमारी है आउटसोर्स पर नौकरी देना’, अनुप्रिया पटेल के बयान से गरमाई यूपी की सियासत

वहीं, भाजपा नेता डॉ. श्वेता सिंह ने राजधानी लखनऊ स्थित बीजेपी कार्यालय के बाहर होर्डिंग लगवाया है, जिसमें अखिलेश यादव के पिता मुलायम सिंह यादव का बयान लिखा गया है- लड़के हैं, गलती हो जाती है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव डीएनए टेस्ट की बात कर क्या साबित करना चाहते हैं? मुईद है गलती हो जाती है।

भाजपा नेता श्वेता सिंह का कहना है कि अखिलेश वोट की राजनीति से हटकर इंसानियत की बात करें। उन्होंने डीएनए की बात कह कर बच्ची का अपमान किया है। अखिलेश अपने लोगों को बचाने के लिए किसी के सम्मान के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकते हैं। यह उनका ओछा बयान है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते )