UP: अब सपा नेता आजम खान से छिना लखनऊ का सरकारी बंगला, BJP विधायक आकाश सक्सेना को हुआ अलॉट

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के कद्दावर नेता आजम खान (Azam Khan) को बड़ा झटका लगा है। भड़काऊ भाषण देने के मामले में सजा मिलने के बाद उनकी विधायकी रद्द हो गई। वहीं, अब राजधानी लखनऊ (Lucknow) में राज्य संपत्ति विभाग ने उनके सरकारी बंगले (Government Bungalow) का आवंटन रद्द कर दिया है। इस आवास को बीजेपी के विधायक आकाश सक्सेना (BJP MLA Akash Saxena) को अलॉट किया गया है।

जानकारी के अनुसार, बुधवार की शाम को राज्य संपत्ति विभाग ने दारुलशफा स्थित सरकारी आवास 34बी को बीजेपी के नव निर्वाचित विधायक आकाश सक्सेना को अलॉट किया है। आजम खान को अलॉट रहे सरकारी बंगले के मिलने पर बीजेपी विधायक आकाश सक्सेना ने कहा कि नियम के मुताबिक उन्हें सरकारी आवास मिला।

Also Read: UP में राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ से विपक्ष का किनारा, जयंत चौधरी बाहर गए, सपा बोली- अखिलेश के पास टाइम नहीं, बसपा ने कहा- हम पहले से व्यस्त

उन्हें बताया गया है कि यह वही बंगला है जो कभी आज़म खान के नाम हुआ करता था। वहीं, बीजेपी विधायक आकाश सक्सेना ने कहा कि इस आवास के बारे में बहुत सुना है। बता दें कि हाल ही में हुए उपचुनाव में आकाश सक्सेना ने रामपुर सदर सीट पर जीत दर्ज की है।

गौरतलब है कि पिछले 40 दशकों से दारुलशफा स्थित सरकारी आवास 34बी या तो आजम खान के पास या फिर उनके करीबियों के पास ही रहा हालांकि, उपचुनाव में रामपुर का किला ढहने के साथ ही आजम खान के सियासी सफर का गवाह रहा यह बंगला भी अब उनसे छीन गया है। सीतापुर जेल से छूटने के बाद जब आजम खान लखनऊ पहुंचे थे तब भी वे इसी बंगले पर रुके थे।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )