पीलीभीत: औचक निरीक्षण पर निकले SP, थानों में गंदगी देखकर लगाई फटकार

हाल ही में हुए आईपीएस तबादले में पीलीभीत जिले को भी नए कप्तान मिले थे। एसपी जयप्रकाश ने पदभार संभालते ही अपनी जिम्मेदारियों को निभाने शुरू कर दिया है। शनिवार शाम एसपी ने कई थानों का औचक निरीक्षण किया। जिस पर कई पुलिसकर्मियों को फटकार भी मिली। इस दौरान एसपी ने यूपी 112 गाड़ियों के रखरखाव के बारे में भी पूछताछ की।


एसपी ने दिए दिशा निर्देश

जानकारी के मुताबिक, एसपी ने पदभार संभालने के बाद पहली बार  कोतवाली और सुनगढ़ी थाने का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने मालखाना, शस्त्रागार, हवालात, मैस, कार्यालय और बैरक की व्यवस्थाओं को देखा। थाना परिसर में सफाई व्यवस्था संतोषजनक न मिलने पर पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारियों को फटकार लगाते हुए सुधार के निर्देश दिए।


Also read: लखीमपुर खीरी: सीओ ने सिपाही पर तान दी पिस्टल, एसपी ने उठाया सख्त कदम


इसके साथ ही एसपी को कई थानों में अभिलेखों का रखरखाव सही नहीं मिला। थानाध्यक्षों से वाहनों के निस्तारण की कार्रवाई बढ़ाने के लिए कहा गया। लंबित विवेचनाओं के निस्तारण की स्थिति जानी। इस चेकिंग के दौरान रास्ते में कई जगह पुलिस अधीक्षक ने यूपी 112 पुलिसकर्मियों से सवाल-जवाब भी किए। एसपी ने ये बात भी साफ कर दी गई कि अगर ड्यूटी के दौरान किसी पुलिसकर्मी की लापरवाही संज्ञान में आई तो सख्त कार्रवाई तय है।


पहले भी पीलीभीत में रहे हैं तैनात

आईपीएस अफसर जय प्रकाश को नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। वह अभी तक लखनऊ में पुलिस अधीक्षक सीबीसीआइडी पद पर तैनात थे। जय प्रकाश मूल रूप से उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले के निवासी हैं। बतौर एसपी वह राज्य के कई जनपदों में तैनात रह चुके हैं। वह पीलीभीत जिले में 25 जून 2001 से 30 जून 2002 तक सीओ सिटी पद पर तैनात रह चुके हैं।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )