VIDEO: बल्लेबाजी कोच से बोले धोनी, ‘गेंद ले लो नहीं तो कहेंगे संन्यास ले रहा हूं’

मेलबर्न वनडे मैच जीतकर भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज 2-1 से जीतकर इतिहास रच दिया है. इस सीरीज की ख़ास बात यह रही कि, भारतीय फिनिशर महेंद्र सिंह धौनी का तीनों वनडे मैच में अर्धशतक बनाना. धोनी ने तीसरे वनडे में भी 87 रनों की अर्धशतकीय पारी खेल कर नाबाद रहे. उनके साथ केदार जाधव ने भी 61 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेल भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई. सोशल मीडिया पर अब एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें धोनी टीम इंडिया बल्लेबाजी कोच संजय बांगर से जो कह रहे हैं उसे सुन कर आप हंसते हंसते लोट-पोट हो जाएंगे.


Also Read: ‘चहल’ की चालाकी, ‘भुवी’ की सुपरनेचुरल पावर और ‘धोनी’ की रिकॉर्ड ब्रेकिंग पारी, सबकुछ जानिए बस एक क्लिक में


दरअसल मेलबर्न वनडे मैच जीतकर जब महेंद्र सिंह धौनी और केदार जाधव वापस पवेलियन लौट रहे थे तो दोनों को शाबाशी देने के लिए टीम के खिलाड़ी, कोचिंग स्टाफ और सपोर्ट स्टाफ मैदान में आए. इसी दौरान महेंद्र सिंह धौनी एक-एक कर सबसे हाथ मिलाने के बाद जब बल्लेबाजी कोच संजय बांगर के पास पहुंचे तो उनके हाथ में गेंद थी. धोनी ने मुस्कुराते हुए गेंद संजय बांगर को सौंपते हुए कहा, ‘बॉल ले लो नहीं तो कहेंगे सब कि मैं संन्यास ले रहा हूं’. यह सुन कर संजय बांगर वा आस-पास के खिलाड़ी जोर-जोर से हंसने लगे. और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है.


Also Read: हार्दिक और केएल राहुल की सजा तय करने के लिए लोकपाल नियुक्त करने की मांग



धौनी को याद आया एशिया कप 2018 का वाकया


गौरतलब है कि पिछले साल सितंबर में हुए एशिया कप के एक मैच में भारत की जीत के बाद महेंद्र सिंह धौनी ने अंपायर से गेंद ले ली थी. अगले दिन अंपायर से धौनी के गेंद लेने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी. और लोगों ने यह अफवाह फैला दी कि महेंद्र सिंह धौनी अब क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे. उसी घटना को याद करते हुए धौनी ने बांगर से यह मजा​क किया.


देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करेंआप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )