लखनऊ: पुलिसकर्मियों का तनाव दूर करने को SSP कलानिधि नैथानी ने उठाया बड़ा कदम, सभी थानों में प्रक्रिया शुरू

लखनऊ (Lucknow) में पुलिसकर्मियों को तनावमुक्त रखने के लिए एसएसपी कलानिधि नैथानी ने एक नई फल शुरू की है. जिसके अंतर्गत उन्होंने कहा है कि राजधानी में स्थित 42 थानों में अब वालीबॉल कोर्ट बनाये जायेंगे. जिससे पुलिसकर्मियों का तनाव भी कम होगा. इतना ही नहीं एसएसपी ने थानों को साफ़ रखने के निर्देश भी दिए हैं. उन्होंने कहा है कि थाना परिसर में सफाई रहने से बीमारियाँ नहीं होंगी.


पुलिसकर्मी रहेंगे तनावमुक्त

दरअसल, लखनऊ (Lucknow) एसएसपी कलानिधि नैथानी ने राजधानी के सभी थानों में बैडमिंटन और वालीबॉल कोर्ट बनाने के निर्देश दिए हैं. हजरतगंज कोतवाली और महिला थाना एक ही परिसर में होने के कारण 42 थानों में खेलने के लिए वालीबॉल कोर्ट बनाया जाएगा. जिससे पुलिसकर्मी खेल खेल कर तनावमुक्त रह सकें. इससे उनकी फिटनेस पर भी असर पड़ेगा.


Also Read : हाथरस: वरिष्ठ अधिकारी की बात काट कर दारोगा ने काटा बीजेपी नेता का चालान, कहा-अमीर गरीब सबके लिए एक जैसा है कानून


वहीँ एसएसपी ने थानों में सफाई रखने के निर्देश भी दिए हैं. थाने में रखे सभी अभिलेखों की साफ सफाई करने के भी निर्देश दिए गए हैं. थाना प्रभारियों को अभियान चलाकर इस बाबत कार्रवाई के लिए कहा गया है. इससे पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों को भी दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा.


Also Read : होमगार्ड तैनाती और वेतन में बड़ा फर्जीवाड़ा, नोएडा पुलिस ने किया भंडाफोड़, DGP ने दिए जाँच के आदेश


पुलिसकर्मियों की क्षमता में होगा सुधार

लखनऊ (Lucknow) एसएसपी का कहना है कि पुलिस परिवार को फिट रखने के लिए यह पहल शुरू की गई है. खेलकूद से न केवल पुलिसकर्मियों की कार्य क्षमता में ज्यादा सुधार होगा बल्कि वह मानसिक तनाव से भी दूर रहेंगे. मंगलवार की देर शाम थानों में कोर्ट बनवाने के लिए प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )