शाही ग्लोबल हॉस्पिटल में 21 नेत्र कुंभ श्रद्धालुओं की सफल सर्जरी

मुकेश कुमार, संवाददाता गोरखपुर। प्रयागराज में हाल ही में संपन्न हुए विश्व के सबसे बड़े तीर्थ महाकुंभ के दौरान नेत्र कुंभ के रूप में विश्व का सबसे बड़ा अस्थायी स्वास्थ्य शिविर लगाया गया था। इस शिविर में लाखों श्रद्धालुओं (तीर्थ यात्रियों) के नेत्रों की निशुल्क जांच की गई, जहां दवा, चश्मा और उपचार निःशुल्क प्रदान किया गया। अब पूरे भारत में उन श्रद्धालुओं की सर्जरी शुरू कर दी गई है, जिन्हें ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया था।

Also Read : मायावती का बड़ा दांव: 13 साल बाद बसपा में फिर सक्रिय हुई भाईचारा कमेटी, SC-ST-OBC पर नजर

आज शाही ग्लोबल हॉस्पिटल में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशुतोष कुमार दुबे एवं गोरखपुर के सरल हृदय एवं मृदुभाषी प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव ने नेत्र कुंभ में चयनित श्रद्धालुओं को साल एवं आरती संग्रह भेंटकर अभिनंदन किया तथा उनके शीघ्र स्वस्थ होने की शुभकामनाएं दीं।

21 लोगों का सफल ऑपरेशन
आज शाही ग्लोबल हॉस्पिटल में सक्षम के दृष्टिबाधित प्रांत प्रमुख डॉ. अजय पति त्रिपाठी द्वारा 21 लोगों का सफल ऑपरेशन किया गया। मरीजों के ऑपरेशन के साथ दवा, भोजन, रहने की व्यवस्था और डॉक्टर की फीस पूरी तरह से निशुल्क रखी गई।

Also Read : RSS ने बांग्लादेश के हिंदू समाज के साथ एकजुटता से खड़े रहने का किया आह्वान

नेत्र कुंभ में विशाल सेवा कार्य
सनातन धर्म के सबसे बड़े महाकुंभ में 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा, यमुना और सरस्वती की त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाई। इस दौरान नेत्र कुंभ में 2,37,169 श्रद्धालुओं के नेत्रों की जांच की गई, जिनमें से 1,62,925 लोगों को निशुल्क चश्मा वितरित किया गया। चिन्हित 17,038 श्रद्धालुओं की नेत्र सर्जरी की जाएगी, जिसमें से 1,010 सर्जरी गोरक्ष प्रांत में संपन्न होनी है। यह सभी ऑपरेशन पूर्णतः सेवा भाव से एवं निशुल्क किए जाएंगे।

शहर के प्रमुख अस्पतालों की भागीदारी
शाही ग्लोबल हॉस्पिटल के निदेशक एवं सक्षम के प्रांत अध्यक्ष डॉ. शिव शंकर शाही ने बताया कि गोरखपुर के विभिन्न अस्पतालों में इन चयनित श्रद्धालुओं की सर्जरी करवाई जाएगी। बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज एवं सुभाष चंद्र बोस जिला चिकित्सालय इस सेवा कार्य में विशेष भूमिका निभाएंगे। इसके अलावा, कई निजी संगठनों ने भी इस कार्य में अपना सक्रिय सहयोग प्रदान किया है।

Also Read : BSP विधायक उमाशंकर सिंह की बढ़ीं मुश्किलें, आय से अधिक संपत्ति मामले में विजलेंस जांच शुरू

कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य व्यक्ति
आज के विशेष आयोजन में अनेक गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही, जिनमें प्रमुख रूप से:
मुख्य अतिथि: महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव
मुख्य चिकित्सा अधिकारी: डॉ. आशुतोष कुमार दुबे
प्रांत अध्यक्ष, सक्षम: डॉ. शिव शंकर शाही
प्रांत सचिव, सक्षम: रमाकान्त
प्रांत कोषाध्यक्ष, सक्षम: फिरंगी प्रसाद
प्रांत कार्यकारिणी सदस्य, सक्षम: रवि वर्मा एवं नरेंद्र सिंह
प्रांत दृष्टि प्रकोष्ठ प्रमुख, सक्षम: डॉ. अजय पति त्रिपाठी
प्रांत धीमहि प्रकोष्ठ प्रमुख, सक्षम: डॉ. मुकेश नारायण
महानगर अध्यक्ष, सक्षम: डॉ. मुकेश शुक्ला
सक्षम सदस्य: डॉ. सीमा शाही, रमाकांत, फिरंगी लाल
भारतीय मजदूर संघ के प्रांत संगठन मंत्री: श्री राकेश जी
धर्म जागरण विभाग के प्रतिनिधि: श्री वीरेंद्र जी
संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी: श्रीमद् मोहन सिंह, अमरजीत, छोटू, गुड्डू आदि रहे मौजूद

कार्यक्रम का सफल आयोजन शाही ग्लोबल हॉस्पिटल, तारामंडल, गोरखपुर में हुआ।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं