मुकेश कुमार, संवाददाता गोरखपुर। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, गोरखपुर को एच ई हायर एजुकेशन रैंकिंग्स 2025 में दुनिया में 61 वाँ स्थान प्राप्त हुआ है। इस रैंकिंग में एम एम एम यू टी देश में पांचवें स्थान पर है जबकि प्रदेश में एम एम एम यू टी पहले स्थान पर है। ज्ञात हो कि हायर एजुकेशन क्वालिटी एंड एसेसमेंट काउंसिल नामक अंतरराष्ट्रीय संस्था द्वारा प्रतिवर्ष दुनिया भर के विश्वविद्यालयों की रैंकिंग की जाती है। अन्य रैंकिंग्स प्रणालियों की तुलना में यह रैंकिंग कई मायनों में अलग है। पारंपरिक रैंकिंग प्रणालियां जहां पूर्व प्रतिष्ठा, पीयर परसेप्शन, संस्थानों के ऐतिहासिक महत्व आदि पैमानों पर उल्लेखनीय बल देती हैं। इसके विपरीत यह रैंकिंग प्रणाली शिक्षण और शोध उत्कृष्टता के साथ साथ सामाजिक उत्तरदायित्व, नवाचार, समुदायों के सांस्कृतिक, सामाजिक और आर्थिक विकास में संस्थानों के योगदान को भी रैंकिंग का आधार बनाती है।
एच ई हायर एजुकेशन रैंकिंग्स में प्रतिवर्ष विभिन्न विश्वविद्यालयों को 25 मानकों क्रमशः शोध, अंतरराष्ट्रीयकरण, शिक्षण, छात्र सफलता, शिक्षक, वित्तीय प्रबंध, अवस्थापन सुविधाएं, सामुदायिक प्रभाव, गुणवत्ता सुनश्चयन, विविधता एवं समता, विदेशी भाषा तथा संबंध, यू एन सस्टेनेबल डेवलेपमेंट गोल्स, आई टी सुविधाएं, डेटा प्रबंधन, लाइफ लॉन्ग लर्निंग, प्रवेश, अकादमिक स्वायत्तता एवं पारदर्शिता, व्यक्तित्व और नेतृत्व विकास, नवाचार आदि पर परखा जाता है एवं इस आधार पर रैंकिंग की जाती है।
उल्लेखनीय है कि पिछले लगभग एक वर्ष में विश्वविद्यालय की शैक्षणिक और शोध गुणवत्ता में अभूतपूर्व सुधार हुआ है। वर्ष 2024 की NIRF रैंकिंग में एम एम एम यू टी को देश भर के तकनीकी संस्थाओं में 84वाँ, विश्वविद्यालय श्रेणी में 94वाँ और सरकारी राज्य विश्वविद्यालय श्रेणी में 40वाँ स्थान मिला था। उसके बाद जारी हुई क्यू एस रैंकिंग में एम एम एम यू टी को दक्षिण एशिया में 292वाँ और एशिया में 901वाँ स्थान मिला था। हाल ही में ए डी रैंकिंग में विश्वविद्यालय के 114 शोधकर्ताओं को स्थान मिला था। आई आई आर एफ रैंकिंग में एम एम एम यू टी के बी बी ए पाठ्यक्रम को देश भर में 19वाँ और प्रदेश में पहला स्थान मिला था। टाइम्स इंजीनियरिंग सर्वे 2024 में एम एम एम यू टी को देश में 36वाँ स्थान मिला था। इसी प्रकार, इंडिया टुडे बेस्ट टेक्निकल यूनिवर्सिटीज रैंकिंग 2025 में एमएमएमयूटी को देश भर में 26 वाँ स्थान मिला था।
रैंकिंग की जानकारी मिलने पर विश्वविद्यालय के शिक्षकों और छात्रों ने एक दूसरे को बधाई दी।
देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं