भारतीय जनता पार्टी ‘मेरा परिवार- भाजपा परिवार’ अभियान शुरू करने जा रही है. इस अभियान के तहत एक करोड़ कार्यकर्ताओं और सदस्यों के घर तक पार्टी पहुंचेगी. भाजपा प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने कहा कि या अभियान कार्यकर्ता केंद्रित है, और इसके तहत एक करोड़ घरों में ‘मेरा परिवार- भाजपा परिवार’ लिखा स्टीकर चिपकाया जाएगा और पार्टी का झंडा फहराया जाएगा.
मंगलवार को भाजपा मुख्यालय में ‘मेरा परिवार- भाजपा परिवार’ एवं ‘कमल ज्योति संकल्प अभियान’ की कार्यशाला आयोजित की गई. कार्यशाला में सुनील बंसल ने अभियान को लेकर कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया. बंसल ने बताया कि भाजपा 12 फरवरी से 22 फरवरी तक प्रदेश में 63 हजार बूथों पर अपने एक करोड़ कार्यकर्ताओं एवं सदस्यों तक अभियान के तहत पहुंचेगी.
सुनील बंसल ने कहा कि हमें संगठन व विचारधारा से जोड़ने वाला कोई न कोई व्यक्ति अवश्य रहा होगा. जिसके चलते हम भाजपा पदाधिकारी के रूप में काम कर रहे हैं. ऐसे ही हमें किसी न किसी को पार्टी से जोड़ने का माध्यम बनना चाहिए. जब लोगों से कनेक्ट होंगे तभी लोग हमारी पार्टी विचारधारा से जुड़ेंगे. बंसल ने बताया कि भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से देश में 22 करोड़ से अधिक लोग लाभान्वित हुए हैं जिनमें तीन करोड़ से अधिक सिर्फ उत्तर प्रदेश में है. 26 जनवरी को मोदी सरकार मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों द्वारा कमल ज्योति जलाकर भाजपा विकास महोत्सव मनाएगी.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )