राजस्थान: पाकिस्तान की जीत पर टीचर नफीसा ने मनाया जश्न, व्हाट्सएप पर लिखा- We Won, स्कूल ने निकाला

रविवार को टी-20 विश्व कप के पहले ही मैच में भारत को पाकिस्तान को हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हरा दिया. पर भारत में रहने वाले ही कई लोगों को पाकिस्तान की जीत काफी रास आ गयी. इन्हीं में उदयपुर की एक शिक्षिका भी शामिल हैं, जिसने पाक की जीत पर अपने व्हाट्सएप पर ख़ुशी जाहिर करते हुए स्टेटस लगाया. इसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें स्कूल से बर्खास्त कर दिया गया.

स्टेटस पर लिखा – वी – वॉन

जानकारी के मुताबिक, उदयपुर के खेलगांव में स्थित नीरजा मोदी स्कूल की अध्यापिका नफीसा अटारी ने रविवार को भारत-पाकिस्तान मैच के बाद पाकिस्तान की जीत पर ‘वी – वॉन’ और ‘हम जीत गए’ जैसे स्टेटस पाकिस्तान के समर्थन में लगाएं. जब एक अभिभावक ने शिक्षिका से पूछा कि क्या वह पाकिस्तान का समर्थन करती हैं, तो नफीसा ने हां में जवाब दिया. व्हाट्सएप पर शिक्षिका के स्टेटस का स्क्रीनशॉट वायरल होने के बाद, स्कूल प्रबंधन ने शिक्षक को नौकरी से निकाल दिया.

श्रीनगर में भी छात्रों ने मनाया था जश्न

दूसरी तरफ श्रीनगर में कई छात्रों ने भारत की इस हार को सेलिब्रेट किया. जिसके बाद भारत पर पाकिस्तान की जीत का जश्न मानने के मामले में दो कॉलेज के कुछ छात्रों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इन छात्रों ने पाकिस्तान की जीत का जश्न खुलेआम सड़कों पर नाच कर मनाया और पटाखे भी फोड़े. फ़िलहाल अब इन छात्रों के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (UAPA Act), 105A और 505 IPC की धारा 13 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

ALSO READ: ‘क्यों भक्तों…? करवा ली न बेइज्जती…’, भारत की हार के बाद कांग्रेस नेता के ट्वीट पर लोग बोले- ‘If नीचता have face’

ALSO READ: एक जीत क्या मिली बौखला गए पाकिस्तान के गृहमंत्री, बोले- इस्लाम को फतह मुबारक, भारत सहित दुनियाभर के मुस्लिमों के जज्बात पाक के साथ थे

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )