सावधान: अगर आपके मोबाइल में भी हैं ये 8 एप्स तो फौरन करें डिलीट, Google ने भी हटाया

टेक्नोलॉजी: जैसे जैसे हम डिजिटल होते जा रहे हैं, वैसे वैसे साइबर क्राइम के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं। प्ले स्टोर पर ऐसे ऐसे एप्स मौजूद हैं, जो आपके मोबाइल में डाउनलोड होने के बाद एक बड़ा खतरा बन सकते हैं। इसी के चलते क्विक हील सिक्योरिटी लैब के रिसर्चर्स ने गूगल प्ले स्टोर के 8 ऐप्स को ढूंढ निकाला है, जिसमें जोकर मैलवेयर पाया गया है। रिसर्चर्स ने कहा है कि अगर किसी के फोन में इनमें से कोई भी ऐप है तो फोन से फौरन डिलीट करने की ज़रूरत है।


ये हैं खतरनाक एप्स

जानकारी के मुताबिक, जोकर मैलवेयर यूज़र का डेटा चुराते हैं, जिसमें SMS, कॉन्टैक्ट लिस्ट, डिवाइस डिटेल, OTP जैसी जानकारी शामिल होती है। वैसे तो गूगल ने इन ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर से डिलीट कर दिया है, लेकिन अगर इसे यूज़र ने डाउनलोड किया हुआ है तो ये फोन में तब तक रहेगा जब तक इसे डिलीट न किया जा सके। आइए आपको भी बताते हैं कौन से हैं ये आठ खतरनाक एप्स


Auxiliary Message
Fast Magic SMS
Free CamScanner
Super Message
Element Scanner
Go Messages
Travel Wallpapers
Super SMS


ऐसे करें डिलीट

-इसके लिए आप सबसे पहले प्ले स्टोर पर जाएं, फिर यहां मैलवेयर वाली ऐप को सर्च करें। इसके बाद ऐप पेज पर ‘Uninstall’ कर दें। इससे आपके फोन के ऐप हट जाएगी।


-इसके अलावा यूज़र होम स्क्रीन पर जाकर ऐप पर देर तक प्रेस करें। इसके बाद इसपर ड्रैग करने का ऑप्शन मिलता है, या तो ‘x’ आइकन मिलता है, जिससे डिलीट करने का ऑप्शन मिल जाता है।


Also read: WhatsApp के इन 4 शानदार फीचर्स के बारे में शायद ही जानतें होंगे आप, ऐसे करें इस्तेमाल


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )