सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर दीपक शर्मा नाम के अकाउंट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इसकी जानकारी होते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने इसे गंभीरता से लिया है। क्राइम ब्रांच समेत पुलिस की कई टीमों को जांच में लगा दिया गया है। धमकी देने वाले दीपक शर्मा नाम के टि्वटर अकाउंट की जानकारी जुटाई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, दीपक शर्मा के नाम से इस्तेमाल किए जा रहे ट्विटर अकाउंट से गुरुवार को एक ट्वीट किया गया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धमकी दी गई थी। इसके साथ ही उन पर कई अन्य आपत्तिजनकर टिप्पणियां भी की गई थीं।
Also Read: धर्मांतरण मामला: UP ATS ने मौलाना उमर गौतम के बेटे को किया गिरफ्तार, धर्म परिवर्तन को फंडिंग का आरोप
मामले को यूपी 112 ने संज्ञान में लिया और आला अफसरों को इसकी जानकारी दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए अधिकारियों ने क्राइम ब्रांच के साथ ही कई अन्य टीमों को जांच में लगा दिया। ये टीमें पूरे मामले की गहनता से पड़ताल कर रही हैं।
डीसीपी क्राइम पीके तिवारी ने बताया कि ट्विटर कंपनी से दीपक शर्मा नाम के अकाउंट की जानकारी मांगी गई है। छानबीन की जा रही है कि यह अकाउंट जिस नाम से बना है उसी व्यक्ति का है अथवा किसी ने फर्जी आइडी बना रखी है। कई टीमें लगी हैं। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
Also Read: लखनऊ: काकोरी इलाके से अलकायदा के 2 आतंकी गिरफ्तार, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, सर्च ऑपरेशन जारी
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर पहले भी कई बार धमकी के साथ ही सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक कमेंट किए जा चुके हैं। पुलिस ने मुकदमे दर्ज करने के साथ ही कई आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भी भेजा है। इस मामले को भी पुलिस ने गंभीरता से लिया है। क्राइम ब्रांच की कई टीमें छानबीन कर रही हैं।