धर्मांतरण मामला: UP ATS ने मौलाना उमर गौतम के बेटे को किया गिरफ्तार, धर्म परिवर्तन को फंडिंग का आरोप

यूपी एटीएस के हाथ एक और सफलता लगी है। दरअसल, एटीएस की टीम ने धर्मांतरण मामले में मौलाना उमर गौतम के बेटे अब्दुल्ला को गिरफ्तार किया है। यूपी एटीएस ने अब्दुल्ला को नोएडा से अरेस्ट किया है। रिपोर्ट की मानें तो बताया जा रहा है कि अब्दुल्ला, जहांगीर आलम, कौसर के सीधे संपर्क में था। अब्दुल्ला, मौलाना उमर गौतम के अल फारूकी मदरसा व मस्जिद और इस्लामिक दावा सेंटर का काम देखता था।

एटीएस को मिले सबूत

जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में अवैध धर्मांतरण मामले में मुख्य आरोपी मौलाना उमर गौतम का बेटा अब्दुल्ला को नोएडा से गिरफ्तार किया है। अब्दुल्ला पर अवैध तरीके से इस्लाम अपनाने वालों को पैसा बांटने का आरोप है। साथ ही अब्दुल्ला के विभिन्न बैंक खातों में 75 लाख रुपए की रकम आने के सबूत मिले हैं। इसमे 17 लाख रुपए विदेशों से आए हैं। अब्दुल्ला ही धर्मांतरण कराने वालों को फंडिंग कर रहा था और जहांगीर आलम कौशल से सीधे संपर्क में था।

पांच महीने पहले अरेस्ट हुआ था उमर गौतम

बता दें कि एटीएस ने करीब 5 महीने पहले मुख्य आरोपी मौलाना उमर गौतम समेत 2 लोगों को गिरफ्तार किया था। यह दोनों लोग दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम और फरीदाबाद समेत पूरे एनसीआर में सक्रिय थे। इनका मकसद मूकबधिर हिंदू बच्चों, लड़कियों, बेरोजगार युवकों और दिव्यांग बच्चों को डरा धमका कर या प्रलोभन देकर मुसलमान बनाना है। अवैध धर्मांतरण के आरोप में अब तक 17 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इनमें मौलाना उमर गौतम, उमर गौतम का बेटा अब्दुल्ला, मौलाना कलीम सिद्दीकी, रामेश्वरम कावड़े उर्फ आदम उर्फ एडम, भूप्रिय बन्दों उर्फ अर्सलान मुस्तफा, कौशर आलम, हाफिज इदरीस शामिल है।

Also Read: लखनऊ: काकोरी इलाके से अलकायदा के 2 आतंकी गिरफ्तार, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, सर्च ऑपरेशन जारी

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )