Video: अकेले खड़े सिपाही को पीटकर दिखाई थी दबंगई, UP Police की खातिरदारी के बाद माफी मांगते नहीं थक रहे बदमाश

उत्तर प्रदेश के बिजनौर (Bijnor) जिले में एक पुलिस कांस्टेबल की पिटाई का मामला सामने आया है. गंभीर रूप से घायल सिपाही को इलाज के लिए मुरादाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस ने मारपीट करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. इसके साथ ही इसके बाद यूपी पुलिस ने तीनों बदमाशों को ढूंढकर ऐसा इलाज कर दिया है कि वे शायद ही इसे भूल पाएंगे. आईए आपको भी बताते हैं कि, क्या है पूरा मामला….

ये था मामला

जानकारी के अनुसार, बिजनौर जिले के स्योहारा थाने में तैनात सिपाही सत्येंद्र सिंह ईद की नमाज की ड्यूटी पूरी करने के बाद बुढ़ानपुर से स्योहारा थाने पर लौट रहे थे. इसी दौरान रास्ते में इक्कड़ा पुल के पास एक वाहन को बचाने के प्रयास में उनकी बाइक फिसल गई और वो गिर गए. इस दौरान सिपाही की बाइक फैजान नाम के युवक की बाइक से टकरा गई. फैजान के साथ बाइक पर उसके 2 दोस्त मोहम्मद साद और वसीम भी थे.

बस फिर क्या था फैजान से साथ मिलकर तीनों ने लात-घूंसों से सतेंद्र को खूब मारा. इस मारपीट से सिपाही का सिर फट गया और पेट में गंभीर चोट आई. सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने तुरंत ही उन्हें गंभीर हालत में मुरादाबाद के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया.

इस दौरान आरोपी मौका पाकर फरार हो गए. पर बाइक नंबर के आधार पर आरोपी बदमाशों की खोजबीन की गई. पता चला कि फैजान बिजनौर के नई बस्ती इलाके में रहता है. वहीं मोहम्मद साद पटवारियान मोहल्ले और वसीम नई बस्ती मोहल्ले में रहता है. पुलिस ने तीनों बदमाशों को उठा लिया और इसके बाद उनसे ढंग से ‘पूछताछ’ की गई. तीनों बदमाशों के खिलाफ हत्या के प्रयास, मारपीट, जानलेव हमला और सरकारी कार्यों में बाधा डालने समेत कई संगीन धाराओं में केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है.

Also Read : ललितपुर: किशोरी से दुष्कर्म का आरोपी SHO गिरफ्तार, ADG ने पूरे थाने को किया लाइन हाजिर

सूजा हुआ मुंह लेकर कोर्ट पहुंचे आरोपी

खास बात ये थी कि, थाने में हुई ‘पूछताछ’ के बाद पुलिस तीनों को कोर्ट में पेश करने के लिए ले जा रही थी तो तीनों बदमाश रो रहे थे और उनके मुंह सूजे हुए थे. एक बदमाश तो ढंग से चल भी नहीं पा रहा था. उसे पुलिसकर्मी सहारा देकर ले जा रहे थे.

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )