मेरठ: दारोगा पर चढ़ाई स्कूटी, महिला सिपाही को चप्पल से पीटा, युवती ने रोड पर जमकर काटा बवाल

यूपी पुलिस के जवान हर तरह से लोगो की मदद को तैयार रहते हैं. बावजूद इसके कई जगह इन्ही के साथ बदसलूकी के मामले सामने आते रहते हैं. ताजा मामला मेरठ जिले का है, जहां एक युवती मे ऑन ड्यूटी दारोगा के साथ ही बदसलूकी को अंजाम दिया है. दरअसल, गलत साइड से स्कूटी चला रही स्कूटी गर्ल को टोकना दारोगा को भारी पड़ गया. जब दारोगा ने उसे रोकना चाहा तो स्कूटी गर्ल ने दारोगा पर स्कूटी चढ़ाई, फिर हाई वोल्टेज ड्रामा शुरु कर दिया. इस दौरान युवती ने दारोगा को चप्पल तक से पीटने की कोशिश भी की. इसके बाद जनता की मदद से पुलिस ने महिला को रोके रखा और बाद में अतिरिक्त महिला पुलिस बुलाकर उसे थाने ले गए. महिला और उसकी बेटी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी.

ये था मामला

जानकारी के मुताबिक, घटना मेरठ के थाना कोतवाली की बुढ़ाना गेट चौकी की है. यहां देर शाम आंधी-तूफान के साथ जोरदार बारिश हुई और सड़कों पर जलभराव हो गया. बारिश के रुकते ही सड़कों पर ट्रैफिक का दबाब बढ़ा तो ट्रैफिक पुलिस ऐक्टिव हो गई. इस दौरान रॉन्ग साईड से एक स्कूटी पर हिना अपनी बेटी के साथ आ रही थी तो महिला सिपाही ने उसे रोक दिया.

ट्रैफिक नियमों की बात कहते हुए पुलिस ने पहले तो हिना समझाने की कोशिश की लेकिन महिला को ये सब इतना बुरा लगा कि उसने सिपाही को कथित तौर पर गाली देना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं, हिना ने सिपाही समेत दारोगा पवन कुमार को भी चप्पल से पीटने की कोशिश कर डाली. इतना ही नहीं महिला पुलिस द्वारा रोकने पर महिला ने अपने पैर से सैंडल निकालकर महिला सिपाही को मारने का भी प्रयास किया. इस बीच सड़क पर दोनों गुत्थम-गुत्था हो गईं.

महिला कांस्टेबल को भी पीटा

सीओ अरविंद चौरसिया का कहना है कि स्कूटी सवार महिला ने महिला कांस्टेबल की पिटाई की है. उसके बाद थाने से अतिरिक्त महिला पुलिस बुलाकर हिना को थाने ले जाया गया. आसपास के मुख्य लोगों को बुलाया गया और महिला को उनके सुपुर्द कर दिया गया. आरोपी महिला के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

Also Read : ललितपुर: किशोरी से दुष्कर्म का आरोपी SHO गिरफ्तार, ADG ने पूरे थाने को किया लाइन हाजिर

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )