बॉलीवुड: टीवी इंडस्ट्री का सबसे पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ जो लगभग 20 सालों से लगातार टीवी पर बना हुआ है. यह शो लोगों को खूब पसंद आता है, जिसमें लोग मनोंरजन के साथ साथ कुछ अच्छी बातें भी सीखते हैं. पारिवारिक प्यार, सम्मान की वजह से लोगों को यह सीरियल बहुत पसंद है. इस शो के सभी कलाकारों ने लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बना ली है. वैसे तो इस शो की बहुत ही ज्यादा लंबी-चौड़ा स्टारकास्ट हैं, लेकिन जेठालाल यानी दिलीप जोशी और दया बेन यानी दिशा वकानी सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं. दिलीप जोशी की तरह ही दिशा वकानी ने भी कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है. आज हम आपको दिशा की फिल्मों की पूरी लिस्ट बताएंगे…
जोधा अकबर-
साल 2008 में आई फिल्म ‘जोधा अकबर’ में ऐश्वर्या राय बच्चन हमेशा कई दासियों से घिरी रहती थीं. इन दासियों में से एक दिशा वकानी थीं, जिन्होंने फिल्म में माधवी की भूमिका निभाई थी.
लव स्टोरी 2050-
साल 2008 में रिलीज़ हुई प्रियंका चोपड़ा और हरमन बावेजा की फिल्म ‘लव स्टोरी 2050’ फ्लॉप रही, लेकिन फिल्म की चर्चा खूब हुई थी. रोमांटिक टाइम-ट्रैवल फिल्म में दिशा वकानी भी थीं, लेकिन शायद ही आपको याद होगा. दिशा ने 2008 में स्क्रीन पर आने वाली फिल्म में एक नौकरानी की भूमिका निभाई थी. दिलचस्प बात यह है कि इसी साल दिशा वकानी ने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में दयाबेन की भूमिका भी निभाना शुरू किया था. इस फिल्म में दिलीप जोशी भी थे.
मंगल पांडे-
इंडस्ट्री के मिस्टर परफेक्टसिनिस्ट आमिर खान की सुपर-डूपर हिट फिल्म ‘मंगल पांडे’ ने लोगों का दिल जीत लिया था. इस फिल्म में दिशा वकानी भी थीं. उन्होंने फिल्म में एक वेश्या की छोटी भूमिका निभाई थी. दिशा वकानी को देखने के लिए आपको फिल्म बड़े ध्यान से देखनी पड़ेगी.
देवदास-
मशहूर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की ‘देवदास’ बॉलीवुड की सबसे चहेती फिल्मों में से एक है. शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित और ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म में दिशा वकानी ने सखी की भूमिका निभाई थी.
सी कंपनी-
इंडस्ट्री के दिग्गज अनुपम खेर की ‘नॉट सो पॉपुलर’ फिल्म सी को कंपनी में दयाबेन उर्फ दिशा वकानी भी थीं. फिल्म का निर्माता एकता कपूर थीं. इसमें मिथुन चक्रवर्ती, तुषार कपूर और अन्य कई एक्टर भी थे. दिशा ने फिल्म में एक विधवा महिला की भूमिका निभाई थी.
कमसिन: द अनटच्ड-
TMKOC की दिशा वकानी उर्फ दयाबेन ने 1997 में रिलीज हुई फिल्म ‘कमसिन: द अनटच्ड’ लीड रोल निभाया था. यह एक हिंदी बी ग्रेड ड्रामा फिल्म थी, जिसका निर्देशन अमित सूर्यवंशी ने किया था. फिल्म में दिशा ने एक कॉलेज गर्ल का किरदार निभाया था.
Also Read: कैटरीना कैफ की डेब्यू फिल्म के कारण जैकी श्रॉफ को बेचना पड़ गया था घर, हो गए थे दिवालिया
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )