एमपीपीजी कॉलेज में महाकुंभ पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी शनिवार से

महंत आचार्य मिथिलेशनंदिनी शरण करेंगे उद्घाटन, विद्वानों की होगी गरिमामयी उपस्थिति

मुकेश कुमार, संवाददाता गोरखपुर। महाराणा प्रताप महाविद्यालय, जंगल धूसड़ के कला संकाय के तत्वावधान में ‘महाकुंभ 2025 : परंपरा, अनुष्ठान और महत्ता’ विषयक दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारंभ शनिवार (22 फरवरी) को होगा। इस संगोष्ठी के उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि सिद्धपीठ श्रीहनुमन्निवास धाम अयोध्या के महंत आचार्य मिथिलेशनंदिनी शरण होंगे।

विशिष्ट अतिथियों में काशी हिंदू विश्वविद्यालय के आयुर्वेद संकाय के आचार्य प्रो. के. रामचंद्र रेड्डी तथा त्रिभुवन विश्वविद्यालय, नेपाल के संस्कृत विभाग के आचार्य डॉ. सुबोध कुमार शुक्ल शामिल होंगे।

Also Read बारात में डीजे बंद कराने पर बवाल, दुल्हन के भाई की हत्या
उद्घाटन एवं समापन सत्र की विशेषताएँ
अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी की आयोजन समिति की सदस्य एवं महाराणा प्रताप महाविद्यालय, जंगल धूसड़ की उप प्राचार्या शिप्रा सिंह ने बताया कि संगोष्ठी का उद्घाटन शनिवार को पूर्वाह्न 11 बजे होगा। वहीं, समापन सत्र रविवार (23 फरवरी) को दिन में 12 बजे संपन्न होगा।

समापन सत्र में अपोलो मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, कोलकाता के वरिष्ठ कार्डियोथोरेसिक एवं वैस्कुलर सर्जन डॉ. भबातोष विश्वास मुख्य अतिथि होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के रक्षा अध्ययन विभाग के आचार्य प्रो. हर्ष कुमार सिन्हा तथा भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली के सदस्य सचिव डॉ. ओमजी उपाध्याय मौजूद रहेंगे।

योगी सरकार का बड़ा दावा, 2029 तक 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनेगा यूपी
शोध पत्रों के माध्यम से होगा ज्ञानवर्धन
इस संगोष्ठी में महाकुंभ से संबंधित विभिन्न विषयों पर विद्वानों द्वारा शोध पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे, जिससे महाकुंभ की ऐतिहासिक, धार्मिक और सांस्कृतिक महत्ता पर गहन चर्चा होगी।


देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं