उदयपुर मर्डर केस में बड़ा खुलासा, अलसूफा और ISIS से जुड़ा मिला रियाज, गौस पाकिस्तान में ले चुका है आतंक ट्रेनिंग

राजस्थान के उदयपुर में हुए कन्हैयालाल हत्याकांड (Udaipur Kanhaiya Lal Murder) के मुख्य आरोपी मोहम्मद रियाज (Mohammed Riyaz) को लेकर कई चौंकाने बात सामने आ रही हैं. न्यूज 18 की खबर के मुताबिक इस वारदात को अपने साथी गौस मोहम्मद के साथ अंजाम देने वाला रियाज अंसारी आतंकी संगठन आईएस के संपर्क में था. रियाज आतंकी संगठन अलसूफा का सक्रिय आतंकी है. रियाज अलसूफा में मुजीब के अंडर काम करता है. टोंक का रहने वाला मुजीब अभी जेल में है. बीते 30 मार्च को रतलाम से विस्फोटक लेकर जयपुर ले जाते वक्त मुजीब चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा में पकड़ा गया था. तब जयपुर में धमाकों की साजिश थी.

रियाज अंसारी के साथ पकड़ा गया गौस मोहम्मद 2014 में पाकिस्तान गया था. वहां उसने आतंकी संगठन दावत-ए-इस्लाम से 45 दिन की ट्रेनिंग ली थी. गौस मोहम्मद के साथ 30 और लोग भी भारत से गए थे. उन्होंने भी वहां 45 दिन की ट्रेनिंग ली थी. दावत-ए-इस्लाम का ताल्लुक तहरीके लब्बेक से है. गौस मोहम्मद लगातार पाकिस्तान में तहरीके लब्बेक से संपर्क में था.

रियाज और गौस ने तीन वाट्सएप ग्रुप बनाए थे. इनमें एक लब्बेक रसूअल्ला नाम से था. इस ग्रुप में वे युवाओं को संगठन से जोड़ने के लिये उनका ब्रेनवॉश करने काम कर रहे थे. रियाज उदयपुर में वेल्डिंग का काम कर रहा था जबकि गौस मोहम्मद प्रोपर्टी का. गौस मोहम्मद एक मस्जिद में खिदमत का भी काम कर रहा था. जांच एजेंसियों को आशंका है कि दोनों ने एक बडी स्लीपर सेल अलशूफा की खड़ी की थी.

जांच एजेंसियां पूछताछ से अब ये पता लगा रही है कि क्या तहरीके लब्बेक के साथ आईएस इस आतंकी वारदात के पीछे तो नहीं है. ये भी पता लगाया जा रहा है कि कन्हैयालाल की हत्या क्या देश में दंगे भड़काने की बड़ी साजिश का हिस्सा थी. फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां इस पूरे मामले के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन का पता लगाने में जुटी है.

जानकारी के अनुसार, पुलिस हिरासत में जब इनसे पूछताछ की गई तो इनको अपने द्वारा किए गए काम का कोई पछतावा नहीं है और दोनों आरोपी पुलिस के सामने अपने उद्देश्य को पूरा करने का दावा कर रहे हैं. इनका कहना है कि चाहे वह अपने धर्म के लिए कुर्बान हो जाएं, लेकिन इनके ग्रुप से जुड़े लोग ऐसी वारदातों को अंजाम देते रहेंगे.

Also Read: ‘इंशाल्लाह तेरा भी सर तन से जुदा करेंगे जल्द ही’, उदयपुर की घटना की निंदा करने पर गाजीपुर के यूट्यूबर को कट्टरपंथी दे रहे धमकी

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )