‘इंशाल्लाह तेरा भी सर तन से जुदा करेंगे जल्द ही’, उदयपुर की घटना की निंदा करने पर गाजीपुर के यूट्यूबर को कट्टरपंथी दे रहे धमकी

राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल की निर्मम हत्या का मामला अभी चल ही रहा है, इसी बीच यूपी के गाजीपुर के एक यूट्यूबर को जान से मारने की धमकी मिली है. बताया जा रहा है कि यूट्यूबर ने उदयपुर घटना की निंदा की थी, जिसके चलते उन्हें सिर कलम करने की धमकी दे रहे हैं. पीड़ित ने वाराणसी के एडीजी जोन, डीजीपी और यूपी सीएम योगी से कार्रवाई की मांग की है.

गाजीपुर के चर्चित यूट्यूबर ब्रजभूषण दूबे (Ghazipur Youtuber Brajbhushan Dubey) के यूट्यूब चैनल के वीडियो पोस्ट के कमेंट बॉक्स में साकिब अहमद नाम की आईडी से धमकी दी गई कि इंशाल्लाह तेरा भी सिर तन से जुदा करेंगे, जल्द ही देख लेना. हालांकि, बाद में कमेंट डिलीट कर दिया गया, लेकिन उदयपुर की घटना की गंभीरता को देखते हुए ब्रज भूषण दुबे ने कमेंट को गंभीरता से लिया और इसकी शिकायत वाराणसी के एडीजी जोन, डीजीपी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से करते हुए कार्रवाई की भी मांग की है.

ब्रजभूषण दूबे यूपी के गाजीपुर के रहने वाले हैं. वह समसामयिक विषयों को लेकर अपने यूट्यूब चैनल पर विडियो पोस्ट करते हैं. मौजूदा समय में उनके चैनल पर 14.5 लाख सब्सक्राइबर हैं. ब्रजभूषण दूबे ने बताया कि गुरुवार को दोपहर करीब 12.30 बजे उन्होंने राजस्थान के उदयपुर में हुई कन्हैया लाल की निर्मम हत्या को लेकर 11 मिनट 37 सेकेंड का निंदनीय वीडियो पोस्ट किया था.इस वीडियो के पोस्ट होने के कुछ घंटे बाद ही कमेंट बॉक्स में साकिब अहमद के नाम की आईडी से उन्हे सिर कलम करने की धमकी दी गई. हालांकि इसके कुछ देर बाद कमेंट डिलीट कर दिया गया. तब तक उन्होंने कमेंट का स्क्रीन शॉट ले लिया था.

Also Read: ‘बहुत बढ़िया किया मेरे भाई’ आसिफ ने उदयपुर के हेट वीडियो के पक्ष में किया था कमेंट, नोएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )