उन्नाव में बीते शनिवार को बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के न्यू जीवन हॉस्पिटल (New Jeevan Hospital Unnao) में मुस्लिम नर्स सुसाइड केस का सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने संज्ञान लिया है. मुख्यमंत्री ने परिवार की माली हालत देखते हुए मृतका के परिजनों को आर्थिक सहायता दिलवाई है. डीएम रवींद्र कुमार और एसपी दिनेश त्रिपाठी ने उन्नाव के आसीवन थाना क्षेत्र में एक गांव के रहने वाले मृतका के परिजनों से मुलाकात की और 5 लाख रूपए का चेक सौंपा.
आपको बता दें की बीते शुक्रवार को बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के न्यू जीवन हॉस्पिटल में नौकरी ज्वॉइन करने वाली नर्स का शव संदिग्ध परिस्थितियों में अस्पताल की दीवार से लटकता हुआ मिला था. जिसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिंग से मौत होने की पुष्टि हुई थी. वहीं एडिशनल एसपी ने अपने बयान में ये भी बताया है की पीएम रिपोर्ट में रेप की पुष्टि नहीं हुई है.
डीएम रवींद्र कुमार का बयान
डीएम रविंद्र कुमार ने बताया कि बांगरमऊ में 2 दिन पूर्व जो घटना घटित हुई थी, उससे संबंधित जो परिवार है उनकी आर्थिक स्थिति बहुत ही कमजोर है. इसको देखते हुए मुख्यमंत्री द्वारा 5 लाख की राहत सहायता प्रदान की गई है. मुख्यमंत्री की घोषणा के क्रम में परिवार को सोमवार को पांच लाख रुपये का चेक प्रदान कर दिया गया है.
Also Read: दिव्यांगजनो का सहारा बनी योगी सरकार, 5 साल में अनुदान धनराशि में किया तीन गुने से अधिक का इजाफा
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )