उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार ने शनिवार को प्रशासनिक फेरबदल करते हुए यूपी में 11 आईएएस (IAS) अफसरों के तबादले (11 IAS officers transfer in UP) किये गए हैं. मुख्य अभियंता के हटाए जाने के मामले को लेकर शासन ने एलडीए वीसी अक्षय त्रिपाठी और लखनऊ कमिश्नर को भी हटा दिया है. वही नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी को लखनऊ से हटाकर आगरा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बनाया गया है.
11 आईएएस अफसरों के हुए तबादले
शनिवार देर शाम प्रदेश सरकार की ओर से जारी की गई सूची के अनुसार, उत्तर प्रदेश के अलग अलग जिलों में जिम्मेदारी संभाल रहे 11 आईएएस अफसरों के ट्रांसफर कर दिए गए. सूची के मुताबिक, आगरा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजेंदर पेंसिया को नगर विकास विभाग में विशेष सचिव, लखनऊ नगर निगम के नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी को आगरा विकास प्राधिकरण, गोरखपुर के मुख्य विकास अधिकारी इंद्रजीत सिंह को लखनऊ नगर निगम का नगर आयुक्त बनाया गया.
वहीं हमीरपुर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट संजय कुमार मीणा को गोरखपुर का मुख्य विकास अधिकारी, LDA उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी को आईटी एवम इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग उत्तर प्रदेश शासन का विशेष सचिव, नगर विकास विभाग के विशेष सचिव इंद्रमणि त्रिपाठी को LDA उपाध्यक्ष, भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग उत्तर प्रदेश शासन की सचिव डॉ. रोशन जैकब को वर्तमान पद के साथ साथ लखनऊ का मंडलायुक्त, लखनऊ के मंडलायुक्त रंजन कुमार को नगर विकास विभाग का सचिव, लोकनिर्माण विभाग के विशेष सचिव गिरिजेश कुमार त्यागी को उच्च शिक्षा विभाग का विशेष सचिव, गोरखपुर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कुलदीप मीणा को बिजनौर का मुख्य विकास अधिकारी, उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग प्रयागराज की सचिव वंदना त्रिपाठी को नोएडा के विशेष कार्याधिकारी के पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )