उत्तर प्रदेश में होने वाले राज्यसभा चुनाव 2024 (Rajya Sabha Elections 2024) अब काफी दिलचस्प होने जा रहा है। नामांकन के आखिरी दिन बीजेपी अपना आठवां उम्मीदवार उतार रही है। पूर्व राज्यसभा सदस्य संजय सेठ (Sanjay Seth) गुरुवार यानी आज दोपहर 1 बजे नामांकन (Nomination) करेंगे। राज्यसभा के लिए वोटिंग 27 फरवरी को होनी है।
सपा से भाजपा में आए थे संजय सेठ
वहीं, इससे पहले बुधवार को भाजपा के सात प्रत्याशियों ने राज्यसभा के लिए नामांकन किया था। उधर, मंगलवार को समाजवादी पार्टी के तीन प्रत्याशियों ने नामांकन किया था। उत्तर प्रदेश से कुल 10 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे क्योंकि यूपी कोटे की राज्यसभा की 10 सीटें खाली हुईं थीं। ऐसे में 10 प्रत्याशी होने तक वोटिंग की जरूरत नहीं पड़ती। भाजपा को वोटों के गणित के आधार पर ऐसा लग रहा है कि इस चुनाव में वह अपने आठवें उम्मीदवार को भी जीत दिला लेगी। इसीलिए पार्टी संजय सेठ को उम्मीदवार बना रही है।
बता दें कि संजय सेठ पहले समाजवादी पार्टी में थे। सपा ने उन्हें राज्यसभा भेजा था, लेकिन फिर वह बीजेपी में शामिल हो गए थे और राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद उस सीट पर जब उप चुनाव हुए थे, तब संजय सेठ राज्यसभा पहुंचे थे। हालांकि, कार्यकाल खत्म हुआ तो पार्टी ने उन्हें दोबारा रिपीट नहीं किया था।
लेकिन इस बार संजय सेठ पर पार्टी को यह भरोसा दिलाने में कामयाब रहे हैं कि जो वोट कम पड़ेंगे, उसकी व्यवस्था वह खुद करेंगे। इसके बाद पार्टी ने उन्हें उम्मीदवार बनाने का फैसला लिया है। उनके नामांकन में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी समेत सरकार के कई मंत्री भी मौजूद रहेंगे।
भाजपा से इन लोगों ने किया नामांकन
भाजपा के 7 प्रत्याशियों ने बुधवार को नामांकन किया, जिनमें पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह, पूर्व सांसद चौधरी तेजवीर सिंह, प्रदेश पार्टी महासचिव अमरपाल मौर्य, पूर्व राज्य मंत्री संगीता बलवंत, भाजपा के स्पोक्सपर्सन सुधांशु त्रिवेदी, पूर्व एमएलए साधना सिंह और आगरा के पूर्व मेयर नवीन जैन शामिल हैं। वहीं, समाजवादी पार्टी ने राज्यसभा के लिए अपने 3 प्रत्याशी उतार दिए। मंगलवार को जया बच्चन, रामजी लाल सुमन और रिटायर्ड आईएएस आलोक रंजन ने राज्यसभा के लिए पर्चा भरा।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )













































