UP Cabinet Decision: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक हुई. मंत्रिपरिषद की बैठक लोक भवन में बुलाई गई थी. इस दौरान कैबिनेट में 17 प्रस्तावों को मंजूरी मिली है. 800 मेगावाट के दो बिजली प्लांट के प्रस्ताव को भी हरी झंडी दिखाई गई. बिजली मंत्री एके शर्मा और कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कैबिनेट की प्रेस ब्रीफिंग करते हुए इसकी विस्तार से जानकारी दी. मंत्री एके शर्मा ने बताया कि ओबरा में पावर प्लांट स्थापित करने के लिये एनटीपीसी से समझौता हुआ था. आज ओबरा में 800 मेगावाट के दो प्लांट स्थापित करने की मंजूरी सरकार ने दी है.
इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी
रामपुर जिले में रामपुर, शाहबाद, बाजपुर, मार्ग पर सड़कों की लम्बाई और चौड़ाई बढ़ाने के साथ सुंदरीकरण के प्रस्ताव पर मुहर लगी है. यह रामपुर, शाहबाद, स्वार से होते हुए उत्तराखंड के जिम कार्बेट तक जायेगी. मां विंध्यवासिनी जी के कॉरिडोर के रास्ते का चौड़ीकरण के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है. रानीपुर टाइगर रिजर्व जनपद चित्रकूट में तहसील मानिकपुर में बनने का प्रस्ताव पास हुआ है. इसके अलावा मिशन वात्सल्य योजना को मंजूरी दी गई है. बाल संरक्षण योजना का नाम परिवर्तित करके वात्सल्य योजना किया गया है. कुशीनगर में ज़िला कारागार की स्थापना के लिए 184 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली है. हाथरस में भी कारगर निर्माण के लिए 184 करोड़ रुपये जारी किए जाएंगे.
ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा कि बिजली की खपत बढ़ रही है. ऐतिहासिक वृद्धि हुई है. ऊर्जा की बढ़ती मांग के मद्देनजर एनटीपीसी ने समझौते में आगे बढ़ने की बात की है. आज 800 मेगावाट के कोपरा में 2 प्लांट लगाए जाने का प्रस्ताव पारित हुआ है. यह अल्ट्रा सुपरस्पेशलिटी मेगा प्लांट होगा. जो एनटीपीसी और यूपी गवर्नमेंट का 50–50 प्रोजेक्ट है. उम्मीद है इसका पहला यूनिट 50 महीने में और दूसरा 56 महीने में बन कर तैयार होगा. यह 18 हजार करोड़ का प्रोजेक्ट है. इसमें सरकार और एनटीपीसी का 50-50 % रहेगा, जिसमें हम 30 प्रतिशत इक्विटी भी देंगे.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )