अच्छा हुआ कुंभ में खलल डालने वाले मुंबई में ही पकड़ गए, नहीं तो हम सीमा पर ही निपटा देते: योगी आदित्यनाथ

कुंभ में खतरनाक रसायन मिलाकर सामूहिक नरसंहार की तैयारी में जुटे संदिग्ध आरोपियों की गिरफ्तारी पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अच्छा हुआ कि महराष्ट्र एटीएस ने उन्हें वहीं पकड़ लिया अन्यथा कुंभ में खलल डालने वालों को हम सीमा पर ही निपटा देते. बृहस्पतिवार को मुंबई में अभियान संस्था की ओर से आयोजित उत्तर प्रदेश दिवस पर मुंबई के लोगों को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने यह बात कही.


Also Read: बलिया: टॉप 10 भूमाफियाओं की लिस्ट में अखिलेश सरकार में मंत्री रहे और वर्तमान बसपा नेता अंबिका चौधरी का भी नाम, मचा हड़कंप


योगी आदित्यनाथ ने कहा की आबादी के लिहाज से उत्तर प्रदेश सबसे बड़ा राज्य है, लेकिन उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में काफी समानताएं हैं इसलिए सांस्कृतिक आदान-प्रदान के लिए समझौता किया. उन्होंने कहा कि यूपी और महाराष्ट्र को भगवान राम ने ही जोड़ था, पंचवटी वह स्थल है जहां रामराज्य की आधारशिला भगवान राम ने ही रखी थी. दोनों राज्यों में सांस्कृतिक करार के लिए योगी ने राज्यपाल राम नाईक का अभिनंदन किया. उन्होंने कहा कि राज्यपाल के कहने पर यूपी में ‘उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस’ मनाना शुरू किया. इससे एक भारत श्रेष्ठ भारत का सपना साकार हो रहा है. उन्होंने चैत्यभूमि में डॉ आम्बेडकर का स्मारक बनाने के लिए महारष्ट्र सरकार का अभिनंदन किया.


Also Read: गोमती रिवरफ्रंट घोटाला: मुश्किल में अखिलेश, ED की यूपी समेत 4 राज्यों में छापेमारी से मची खलबली


वहीं राज ठाकरे पर अपरोक्ष हमला बोलते हुए योगी ने जाति, धर्म व भाषा के नाम पर भड़काने वालों से सावधान रहने की अपील की. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के विकास में उत्तर भारतीयों का खून पसीना लगा हुआ है. उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में दंगे बंद हो गए हैं क्योंकि हम जानते हैं दंगाई कौन हैं. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर जी रही है दुनिया जानती है कि अयोध्या भगवान राम की जन्मभूमि है पता नहीं कांग्रेस मानती है या नहीं.


Also Read: अनाथ रिमझिम के ‘नाथ’ बने ‘आदित्यनाथ’, घर बुलाकर दुलारा और दी 15 लाख की मदद


देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करेंआप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )