राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को आयोजित यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 (UP Global Investors Summit 2023) की कर्टेन रेजर सेरेमनी (Curtain Raiser Ceremony) में विश्व के अनेक देशों का सकारात्मक फीडबैक मिला। इस कार्यक्रम में जापान, इजराइल और सिंगापुर समेत कई देशों के प्रतिनिधि मौजूद रहे और यूपी में निवेश के लिए उत्कृष्ट गंतव्य बताया। इन देशों ने यूपी के साथ मजबूत व्यापारिक साझेदारी को लेकर भी अपनी प्रतिबद्धता जताई।
सिंगापुर व भारत पहले से व्यापार में भागीदार
भारत में सिंगापुर के उच्चायुक्त साइमन वोंग ने कहा कि यह समारोह उत्तर प्रदेश के लिए एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में एक बड़ी शुरुआत है। सिंगापुर और भारत पहले से ही व्यापार में भागीदार हैं और यूपी से अपने जुड़ाव को लेकर हम बहुत आश्वस्त हैं। वहीं, भारत में इजरायल के राजदूत नाओर गिलोन ने कहा, हम उत्तर प्रदेश सरकार के साथ बुंदेलखंड में पानी को लेकर पहले से ही परियोजनाओं में भागीदार हैं। अब इंफ्रास्ट्रक्चर, आइटी, इनोवेशन, रक्षा और सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में यूपी सरकार के साथ एक मजबूत साझेदारी के लिए हम उत्साहित हैं।
भारत जापान के लिए महत्वपूर्ण भागीदार
वहीं, जापान के इकोनामिक सेक्शन के काउंसलर त्सुचिया ताकेहीरो ने कहा कि जापान के लिए भारत एक बहुत ही महत्वपूर्ण भागीदार है। अभी यूपी में 300 विभिन्न कंपनियां हैं, जिनमें मैन्युफैक्चरिंग इत्यादि शामिल हैं। लाजिस्टिक की दृष्टि से यूपी बहुत अच्छी जगह है। जापान सरकार प्रदेश के विकास में हर आर्थिक सहयोग का समर्थन करती है।
मुख्यमंत्री के शिक्षा सलाहकार प्रोफेसर डीपी सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश ने विभिन्न क्षेत्रों में ऊंची उड़ान भरी है, जिसमें शिक्षा और कौशल विकास भी शामिल है। सीएम योगी के वन ट्रिलियन डालर अर्थव्यवस्था का लक्ष्य पूरा करने में एजुकेशन और स्किल डेवलपमेंट अहम भूमिका निभाएगा।
Also Read: योगी सरकार मध्य और पश्चिमी यूपी में बनाएगी बीफॉर्मा-मेडिकल डिवाइस पार्क
ईज आफ डूइंग बिजनेस के साथ ही अब प्रदेश सरकार ईज आफ स्टार्टिंग बिजनेस पर फोकस कर रही है। नई औद्योगिक परियोजनाओं के लिए यूपी सर्वश्रेष्ठ प्रदेश बन गया है। मंगलवार को नई दिल्ली में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के कर्टेन रेजर सेरेमनी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिन दो पोर्टलों की शुरुआत की, वे इस लिहाज से बेहद उपयोगी होने वाले हैं।
निवेश सारथी व इंसेंटिव मैनेजमेंट सिस्टम देंगे सहूलियत
निवेशकों से सीधा जुड़ाव के लिए निवेश सारथी नाम से एक नई आनलाइन प्रणाली विकसित की गई है। साथ ही एक ऑनलाइन इंसेंटिव मैनेजमेंट सिस्टम भी विकसित किया गया है। यह पोर्टल निवेशकों को सहूलियत देने वाले वन स्टाप साल्यूशन सेंटर जैसे होंगे।
प्रदेश में अलग-अलग सेक्टर की पालिसी के जरिये निवेश पर मिलने वाले इंसेंटिव के लिए निवेशकों को अब विभागों के चक्कर नहीं लगाने होंगे। किस निवेश पर कितना इंसेंटिव मिलेगा, इंसेंटिव दिए जाने की प्रक्रिया कहां तक पहुंची है, पैसा कितने दिनों में खाते में आ जाएगा, इन सारे सवालों के जवाब और जानकारियां आनलाइन मिल सकेंगी। एमओयू के बाद उसकी प्रगति की सीधी निगरानी में भी आसानी होगी।