मथुरा की मस्जिद में पढ़ी गई हनुमान चालीसा, युवक बोले- जब मंदिर में नमाज तो ये क्यों नहीं ?

उत्‍तर प्रदेश के मथुरा के नंदबाबा मंदिर में नमाज पढ़ने के बाद अब मथुरा की ही एक मस्जिद से हनुमान चालीसा का पाठ करने का मामला सामने आ रहा है. पुलिस ने पाठ करने वाले चारों युवकों को हिरासत में ले लिया है. दरअसल, बागपत के खेकड़ा थाना क्षेत्र के विनयपुर गांव की मस्जिद में घुसकर मनु पाल बंसल नाम के युवक ने मोबाइल में हनुमान चालीस चलाकर पाठ किया. इतना ही नहीं, इस दौरान युवक फेसबुक पर भी लाइव रहा और अपने दोस्तों को मस्जिद में लाइव हनुमान चालीसा की वीडियो दिखाई.


मस्जिद में हनुमान पाठ पर युवक का कहना है कि  कि उसने सांप्रदायिक सौहार्द स्थापित करने के लिए मस्जिद में हनुमान चालीसा का पाठ किया है. बताया जा रहा है कि मनु पाल ने इमाम से भी इसकी परमिशन ली थी और उसके बाद उसने मस्जिद में हनुमान चालीसा का पाठ किया था. जानकारी के मुताबिक, मस्जिद में हनुमान चालीसा का पाठ करने वाला मनु पाल बंसल बीजेपी का कार्यकर्ता और जनसंख्या फाउंडेशन का पदाधिकारी है. किसी अनहोनी से बचने के लिए फिलहाल पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है. वहीं, मनु पाल बंसल द्वारा मस्जिद में हनुमान चालीसा पाठ किया जाना चर्चा का सबब बना हुआ है.


आपको बता दें कि मथुरा स्थित नंदबाबा मंदिर में बीते रविवार को मोहम्मद चाँद और फैजल द्वारा नमाज पढ़ा गया था और इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल की गईं थी. इसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फैजल को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में चाँद और फैजल सहित चार लोगों पर एफआईआर भी दर्ज हुई है. इस घटना पर म​थुरा के संतों ने नाराजगी जताई थी. अब पता चला है कि आरोपी फैसल खान नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हुए धरना प्रदर्शनों में शामिल हुआ था.


Also Read: मंदिर में नमाज पर बड़ा खुलासा, CAA विरोध प्रदर्शन में शामिल था फैसल खान, पुजारी ने बताया ‘नमाज जिहाद


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )