उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती पेपर लीक (UP Police Paper Leak) मामले में एसटीएफ की मेरठ यूनिट ने बुधवार की सुबह नोएडा से मास्टरमाइंड राजीव नयन मिश्रा (Mastermind Rajiv Nayan Mishra) को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पहले भी कई बड़ी परीक्षाओं के पेपर लीक करवा चुका है और इसकी वजह से वह जेल की हवा भी खा चुका है।
मुखबिर की सूचना पर मिली कामयाबी
मिली जानकारी के अनुसार, यूपी पुलिस आरक्षी परीक्षा का पेपर लीक करने वाले मुख्य आरोपी राजीव नयन मिश्रा पुत्र स्व. दीनानाथ मिश्रा निवासी ग्राम अमोरा थाना मेजा प्रयागराज व वर्तमान निवासी 97 भरत नगर जेके रोड भोपाल को मुखबिर की सूचना के आधार पर परी चौक ग्रेटर नोएडा से अरेस्ट किया गया है। आरोपी राजीव नयन मिश्रा थाना कंकरखेड़ा मेरठ के केस क्राइम 166/24 अन्तर्गत धारा 420/467/468/471/120बी आईपीसी 2/3/7/8/9 उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम में वांछित चल रहा था।
इसी मामले में राजीव नयन मिश्रा को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के दौरान पता चला है कि गुड़गांव के अलावा राजीव ने रीवा के भी एक रिसोर्ट में अपने गैंग के साथ पेपर पढ़वाया था। वहीं, इससे पहले वह एनएचएम घोटाले में ग्वालियर और यूपी टेट पेपर लीक मामले में कौशांबी से जेल जा चुका है।
बता दें कि यूपी पुलिस भर्ती एग्जाम का पेपर नकल करवाने वाले गिरोह ने लीक कराया था। इन पेपर को अहमदाबाद में टीसीआई कंपनी के वेयरहाउस से आउट कराया गया था। इसी टीसीआई कंपनी की पेपर छपाई और सीलबंद होने के बाद यूपी तक लाने की जिम्मेदारी थी। एसटीएफ ने टीसीआई कंपनी के 2 कर्मचारियों शिवम, रोहित पांडेय और एक पूर्व कर्मी अभिषेक को गिरफ्तार किया था। इनकी निशानदेही पर सीलबंद बक्सो को खोलने वाले डॉ. शुभम मंडल को भी धर दबोचा गया।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )