UP: कांस्टेबल फयाज खान ने माफिया मुख्तार अंसारी को ‘शेर-ए-पूर्वांचल’ बताते हुए लगाया आपत्तिजनक स्टेट्स, अब बुरा फंसा!

उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में सजा काट रहे माफिया मुख्तार अंसारी (Mafia Mukhtar Ansari) की मौत को लेकर आपत्तिजनक स्टेटस लगाना एक सिपाही को भारी पड़ गया है। राजधानी लखनऊ के बख्शी का तालाब थाने में तैनात सिपाही के स्टेटस (Constable Whatsapp Status) का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसका आला अफसरों ने संज्ञान लिया है।

सिपाही पर कार्रवाई के लिए चुनाव आयोग से परमिशन

साथ ही सिपाही के निलंबन की कार्रवाई के लिए चुनाव आयोग से परमिशन मांगी गई है। दरअसल, बीते 28 मार्च को कार्डियक अरेस्ट की वजह से माफिया मुख्तार अंसारी की मौत हो गई थी। वहीं, माफिया मुख्तार अंसारी को शेर बताते हुए आपत्तिजनक बातें लिखकर बख्शी का तालाब थाने में तैनात सिपाही फयाज खान (Constable Fayaj Khan) ने रविवार की दोपहर 03:18 बजे व्हाट्सएप पर दो स्टेटस लगाए।

Also Read: बरेली: अग्निशमन में तैनात कांस्टेबल को ब्लैकमेल करने के आरोप में महिला सिपाही व बहन के खिलाफ केस दर्ज, ये है पूरा मामला

सिपाही फयाज खान ने अपने वाट्सएप स्टेटस में लिखा कि जिंदा रहेगा वो तो दिलों में आवाम के, दिल न उसकी मौत पे रंजो मलाल कर। हिम्मत नहीं थी सामने आकर लड़े कोई। धोखे से मारा शेर को पिंजरे में डालकर… अलविदा शेर-ए-पूर्वांचल। वहीं, सिपाही फयाज खान का दूसरा स्टेट्स बेहद आपत्तिजनक है।

Also Read: ग्रेटर नोएडा: सिपाही की गोली लगने से मौत, प्रेमिका के फ्लैट में मिला शव, पुलिस के उड़े होश

सोशल मीडिया पॉलिसी का किया उल्लंघन

वहीं, इस मामले में डीसीपी नॉर्थ अभीजीत आर शंकर का कहना है कि ये हरकत यूपी पुलिस की सोशल मीडिया पॉलिसी का उल्लंघन है। इसकी गंभीरता से जांच की जा रही है। चुनाव आयोग से अनुमति लेने के बाद सिपाही को निलंबित कर उसके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए जाएंगे।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )