बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) के पहले और दूसरे चरम के लिए 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट (Star Campaigners List) जारी की है। इसमें पहले नंबर पर बसपा चीफ मायावती (Mayawati), दूसरे पर आकाश आनंद और तीसरे नंबर पर सतीश मिश्रा का नाम है।
नगीना सीट से हो सकता है चुनाव प्रचार का आगाज
वहीं, अन्य स्टार प्रचारको में प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल, मुनकाद अली, राजकुमार गौतम, शमसुद्दीन राइन, सूरज सिंह जाटव, सतपाल पीपला, नरेश गौतम, रवि सहगल, रणविजय सिंह, सुरेश आर्य, विजय सिंह, सतपाल सिंह, पुष्पांकर पाल और जफर मलिक जैसे नेताओं के नाम शामिल हैं। मिली जानकारी के अनुसार, बसपा सुप्रीमो 40 से अधिक जनसभाएं यूपी की विभिन्न सीटों पर करेंगी।
Also Read: UP: सपा नेता धर्मेंद्र यादव ने माफिया मुख्तार अंसारी की कब्र पर चढ़ाया फूल, आवास पहुंचकर जताया शोक
सूत्रों का कहना है कि मायावती 6 अप्रैल को भतीजे आकाश आनंद के साथ नगीना लोकसभा सीट से चुनाव प्रचार का आगाज कर सकती हैं। वहीं, इसके बाद 11 अप्रैल को महाराष्ट्र के नागपुर से चुनाव जनसभा का आगाज होगा। आकाश आनंद की 6 अप्रैल को नगीना में जनसभा तय कर दी गई है। मायावती की चार दर्जन से अधिक रैलियां यूपी में होने की बात कही जा रही है।
Bahujan Samaj Party (BSP) issues a list of 40-star campaigners of the party for phase 1 and 2 of Lok Sabha elections.#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/u5NWaxc5wL
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 3, 2024
बता दें कि बसपा के वोट प्रतिशत में पिछले चुनावों में गिरावट देखने को मिली है। इसके साथ ही आजाद समाज पार्टी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद भी दलित समाज के नेता के रूप में अपना चेहरा स्थापित करने में लगे हैं। वहीं, समाज के बीच चंद्रशेखर की सक्रियता युवाओं को काफी रास आ रही है। उधर, मायावती भी अपने मूल वोट बैंक को लेकर अलर्ट हैं। यही वजह है कि समाज को नया नेतृत्व देने के साथ ही युवाओं को साधने के लिए आकाश आनंद को चुनावी मैदान में उतारने का फैसला लिया गया है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )