UP: 3 IPS अफसरों को डीआईजी जेल के पद पर मिली तैनाती, बांदा-बरेली समेत 29 जेलों पर रखेंगे नजर, माफिया मुख्तार व अब्बास अंसारी पर फोकस

उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी, बरेली जेल में कैद माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ और चित्रकूट जेल में माफिया मुख्तार के बेटे अब्बास अंसारी समेत अन्य कुख्यातों की निगरनी बढ़ाने के लिए एसपी स्तर के तीन आईपीएस अफसरों (Three IPS Officers) को डीआईजी जेल (DIG Jail) के पद पर तैनाती दी गई है।

इन आईपीएस अफसरों को मिली जिम्मेदारी

डीजी जेल एसएन साबत ने कारागार विभाग का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे आईपीएस हेमंत कुटियाल को अयोध्या परिक्षेत्र, आईपीएस हिमांशु कुमार को बरेली परिक्षेत्र और आईपीएस राजेश कुमार श्रीवास्तव को प्रयागराज व वाराणसी परिक्षेत्र का प्रभार सौंपा है।

Also Read: आकांक्षा दुबे केस: समर सिंह का दोस्त संजय सिंह गिरफ्तार, एक्ट्रेस को जान से मारने की धमकी देने का है आरोपी

ये तीनों आइपीएस अफसर इन चार परिक्षेत्र की 29 जेलों का पर्यवेक्षण करेंगे और वहां की व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद कराएंगे। हेमंत कुटियाल अयोध्या परिक्षेत्र में आने वाली अयोध्या, बाराबंकी, अंबेडकरनगर, गोंडा, बलरामपुर, बहराइच व श्रावस्ती जेल का पर्यवेक्षण करेंगे और वहां की सभी गतिविधियों पर नजर रखेंगे।

वहीं, आईपीएस हिमांशु कुमार बरेली, पीलीभीत, बदायूं, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, रामपुर व बिजनौर जेल का पर्यवेक्षण करेंगे। राजेश कुमार श्रीवास्तव प्रयागराज परिक्षेत्र में आने वाली नैनी, कौशांबी, फतेहपुर, प्रतापगढ़, बांदा, हमीरपुर, चित्रकूट व महोबा जेल के अलावा वाराणसी परिक्षेत्र में आने वाली वाराणसी, गाजीपुर, जौनपुर, मीरजापुर, सोनभद्र व ज्ञानपुर (भदोही) जेल का भी पर्यवेक्षण करेंगे।

Also Read: प्रयागराज लाया गया अतीक अहमद, बोला- मैं मिट्टी में मिल गया हूं, माफियागिरी कब की खत्म

बता दें कि सरकार ने 3 अप्रैल को सेनानायक, विशेष परिक्षेत्र सुरक्षा वाहिनी लखनऊ हेमंत कुटियाल, सेनानायक 23वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद हिमांशु कुमार व एसपी (वीआइपी) सुरक्षा मुख्यालय लखनऊ राजेश कुमार श्रीवास्तव को कारागार विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा था। साथ ही जेलों में कुख्यातों की निगरानी बढ़ाने के लिए दो अन्य आइपीएस अधिकारी शिवहरि मीना व सुभाष चन्द्र शाक्य को कारागार विभाग में पूर्णकालिक तैनाती दी थी।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )