मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का अपने प्रदेश के लोगों से लगातार मिलना-जुलना जारी है. इसी मुलाकात के क्रम को जारी रखते हुए शिवराज अचानक भोपाल में स्थित रैन बसेरों में पहुंच गए और लोगों से मुलाकात की. भोपाल के सुल्तानिया अस्पताल के सामने बने रैन बसेरा में शिवराज सिंह चौहान जब पहुंचे तो वहां की व्यवस्थाओं से वह संतुष्ट भी दिखे. इस दौरान लोगों ने शिवराज के साथ फोटो भी खिंचवाई.
भोपाल की सड़को का जायजा लेने निकला टाइगर
आपको बता दें कि बीते शनिवार को शिवराज सिंह चौहान भोपाल की सड़कों का जायजा लेने निकले थे. शिवराज का काफिला पुराने भोपाल के सुल्तानिया अस्पताल के सामने बने रैन बसेरा पहुंचा. वहां पर शिवराज ने बाहर अलाव के पास बैठे लोगों से बातचीत की और उसके बाद रैन बसेरे में रात गुजारने वाले लोगों से भी मुलाकात की. उसके बाद शिवराज का काफिला न्यू मार्केट स्थित रैन बसेरे की तरफ पहुंचा. इस दौरान शिवराज ने वहां भी लोगों से मिलकर उनका हालचाल पूछा. शिवराज ने कहा- ‘दीन-दुखियों की सेवा ही मेरे जीवन का लक्ष्य है’.
दीन-दुखियों की सेवा ही मेरे जीवन का लक्ष्य है। भोपाल में गरीब-बेसहारा के लिए स्थापित रैन बसेरे में आज रात पहुंचकर कुशलक्षेम पूछी और इंतजामों से रूबरू हुआ। हमारी नजर गरीब कल्याण की योजनाओं और व्यवस्थाओं पर है। जहां भी चूक होगी हम उसकी आवाज उठाएंगे और जरूरत पड़ी तो संघर्ष करेंगे। pic.twitter.com/P5dEZLKMHW
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 22, 2018
न्यू मार्केट, भोपाल स्थित रैनबसेरे में नागरिकों के बीच श्री @ChouhanShivraj https://t.co/WCDOfMx00z
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) December 22, 2018
भोपाल स्थित रैनबसेरे में नागरिकों के बीच श्री @ChouhanShivraj https://t.co/TEFLS0oTnf
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) December 22, 2018
Also Read: कमलनाथ ने दिया किसानों को धोखा, 90 हजार किसानों की नहीं होगी कर्जमाफी
शिवराज ने ट्वीट करके दी जानकारी
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री आवास छोड़ने के बाद भी शिवराज सिंह चौहान का लोगों से मिलना जारी है. कभी वे ट्रेन में सफर कर रहे हैं तो कभी वे लोगों के घर पहुंचकर उनका हालचाल पूछ रहे हैं. शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी और ट्वीट में लिखा- ‘रैनबसेरों में जो अपनापन, स्नेह और आशीर्वाद मिलता है, उसे शब्दों में बयां नहीं कर सकते. अद्भुत अविस्मरणीय प्रेम है आप लोगों का, इसके लिए हृदय से आभार’.
रैनबसेरों में जो अपनापन, स्नेह और आशीर्वाद मिलता है, उसे शब्दों में बयां नहीं कर सकते। अद्भुत अविस्मरणीय प्रेम है आप लोगों का, इसके लिए हृदय से आभार। pic.twitter.com/ljsj09HoE7
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 22, 2018
Also Read: शिवराज ने सीएम आवास छोड़ नए गए घर में किया प्रवेश, बोले- मेरा कोई घर नहीं, जनता के दिल में रहता
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )