कौन कहता है भारत गरीब देश है? यहाँ गाँव के सचिवों के पास ही इतना पैसा है कि वे बार बालाओं के ठुमकों पर नोटों की गड्डीयां हवा में उड़ा देते हैं। गाँवों में विकास के लिए दिया जाने वाले पैसे का वास्तव में प्रधान और सचिव क्या करते हैं, यह सब जानते हैं। कारों में घूमने वाले सचिव बार-बालाओं के डांस पर नोट उड़ाते हैं। अब फर्रुखाबाद में नृत्यांगनाओं के नृत्य पर ठुमके लगाकर नोटों की बारिश करने वाले सचिव का वीडियो वायरल हो गया तो लोगों ने उसे चस्के के साथ देखा। फिलहाल मामले में खंड विकास अधिकारी शमशाबाद ने कार्रवाई के आदेश दिये हैं।
ये था मामला
जानकारी के अनुसार विगत दिनों पूर्व शमशाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम रजलामई जहां बरसों से लगने वाले टर्री वाले मेले में प्रशासन की बिना अनुमति के रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बाहर से आई बार बालाओं ने फिल्मी गानों पर क्षेत्रीय लोगों की उपस्थिति में जमकर वाहवाही लूटी, तो ग्रामीणों ने भी बार बालाओं के अश्लील नृत्य पर नोटों की बारिश करते हुए जमकर ठुमके लगा।
मेले में ग्राम प्रधान तथा ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अभय प्रताप सिंह भी मौजूद थे। जिस समय रंगारंग कार्यक्रम शुरु हुआ उस दौरान बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ मौजूद थी। बार बालाएं फिल्मी गानों पर जमकर ठुमके लगाती हुई दर्शकों का मनोरंजन कर रही थी। चढ़ती जवानी मेरी निदिया उड़ाएगी मैं जाऊंगी बिहार यूपी गोली चल जाएगी के गानों पर ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अभय प्रताप सिंह का टेंपरेचर हाई हो गया और वह स्वयं भी बार बालाओं के साथ ठुमके लगाने लगे।
ग्राम विकास अधिकारी अभय प्रताप ने डांस कर रही बालाओं पर जमकर नोट उडाएं. फर्रुखाबाद के शमशाबाद थानाक्षेत्र के रजलामई गांव में रंगारंग कार्यक्रम के नाम पर अश्लील डांस का आयोजन कराया गया. pic.twitter.com/3mEI5A29wp
— Ganpat Sahu (@GanapatGautam) May 17, 2022
इतना ही नहीं उन्होंने मुंह में नोट दबाकर जमकर नोटों की बारिश की। इस दौरान किसी ने उनका वीडियो बना लिया। बस फिर क्या था, कार्यक्रम के बाद उक्त व्यक्ति ने वीडियो वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद खंड विकास अधिकारी कार्यालय शमसाबाद में कार्यरत अधिकारियों, कर्मचारियों में हडक़ंप देखा जा रहा है। प्रभारी थानाध्यक्ष शमशाबाद मनोज कुमार भाटी से जानकारी की गई, तो उन्होंने बताया बिना परमीबाशन के कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
पुलिस ने बंद कराया कार्यक्रम
सूचना मिलने पर पुलिस कर्मियों को भेज कार्यक्रम बंद करा दिया था, हो सकता है पुलिसकर्मियों के जाने के बाद पुन: कार्यक्रम शरू करा दिया गया हो। उन्होंने कहा कि मामले की जांच के उपरांत कार्यवाही की जायेगी। इस संबंध में खंड विकास अधिकारी शमशाबाद शमीम अशरफ से जानकारी की गई, तो उन्होंने बताया उक्त सचिव खंड विकास अधिकारी कार्यालय शमशाबाद क्षेत्र की ग्राम पंचायत रजलामई में कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कार्यालय की छवि सुरक्षित रखना हमारा कर्तव्य है। ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अभय प्रताप सिंह के खिलाफ जांच पड़ताल के बाद नोटिस जारी कर कड़ी कार्रवाई अमल में लायी जायेगी।
Input- Abhishek Gupta