Video: उन्नाव में बीच सड़क पर BJP नेता ने भीड़ के सामने उतारी ट्रैफिक सिपाही की इज्जत, थाने में फूट-फूटकर रोया पुलिसवाला

यूपी में सत्ताधारी पार्टी के नेताओं की गुंडई के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं. ताजा मामला उन्नाव जिले का है, जहां बीजेपी नेता द्वारा की गई अभद्रता से परेशान सिपाही कोतवाली में फूट फूट कर रोया. सिपाही की गलती इतनी थी कि, उसने दबंग भाजपा नेता का चालान के लिए फोटो खींचा था. क्योंकि नेता जी की गाड़ी से देर शाम लोग हूटर बजाते हुए निकले. इतना ही नहीं बीच रोड पर रोककर नेता जी ने फल भी खरीदे. पर जब सिपाही ने टोका तो उससे बदसलूकी करने में बीजेपी नेता पीछे नहीं हटे. फिलहाल सिपाही की तहरीर पर देर रात कोतवाली पुलिस ने बीजेपी नेता पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.

ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, ट्रैफिक सिपाही माधव ने बताया कि मंगलवार को उसकी ड्यूटी गांधी नगर तिराहे पर लगी थी. शाम लगभग सात बजे सफेद रंग की कार सड़क पर खड़ी हो गई. उससे उतरे लोग खरबूजे खरीदने लगे. इस दौरान गाड़ी का हूटर लगातार बज रहा था. कार खड़ी होने से जाम लग गया. इसी बीच जिला अस्पताल की ओर जा रही 108 एंबुलेंस जाम में फंस गई तो कार को हटवाने के लिए उसने कहा. जब किसी ने सिपाही की बात नहीं सुनी तो वो गाड़ी की फोटो खींचने लगा.

भाजपा नेता संदीप पांडेय को लगा कि उनकी गाड़ी और हूटर की फोटो खींच रहे हैं. कहीं चालान न कर दें. जिसका बाद वह सिपाही पर भड़क गए. कहा कि तुम्हारी हैसियत क्या है, कर चालान, चल कोतवाली बंद कराता हूं, नहीं तो DM से बात करता हूं. इतना ही नहीं, गांधी नगर तिराहे से खींचकर सिपाही को कोतवाली ले गए.

बात यहीं नहीं थमी. कोतवाली में इंस्पेक्टर ओम प्रकाश राय ट्रैफिक प्रभारी अरविंद पांडेय और भाजपा नेताओं के बीच बहस हुई. बदसलूकी पर ट्रैफिक सिपाही फूट-फूट कर रोया. वीडियो में इंस्पेक्टर पूछ रहे हैं कि क्या आपको हूटर लगाने का अधिकार है. जवाब आता है नहीं. कोतवाली में भी भाजपा नेता संदीप पांडेय बदतमीजी पर उतारू हो गए.

किया गया केस दर्ज

फिलहाल मामले की जांच CO सिटी आशुतोष कुमार को दी गई. देर रात ट्रैफिक सिपाही माधव की तहरीर पर सदर कोतवाली में रंजना मिश्रा, संदीप पांडेय, पंकज दीक्षित और तीन अज्ञात के ऊपर मुकदमा दर्ज किया गया है.

Also Read : बहराइच: संविधान को साक्षी मानकर युवक ने रचाई शादी, हो रही चर्चा

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )