विद्युत जामवाल की एक्शन फिल्म कमांडो 3 की शूटिंग Wind-up होने के साथ हीरो का दमदार लुक वायरल

बॉलीवुड: बॉलीवुड इंडस्ट्री के कमांडो विद्युत जामवाल पुरे बॉलीवुड में अपने एक्शन और स्टंट के लिए जाने जाते हैं. विद्युत काफी समय से अपनी आगामी फिल्म कमांडो 3 की शूटिंग में व्यस्त चल रहे थे. लेकिन अब जाकर फिल्म की शूटिंग की समाप्ति की घोषणा हो गई है. इस फिल्म में विद्युत जामवाल संग अदा शर्मा लीड रोल में नजर आएंगी. इस बीच खबर आ रही है कि फिल्म कमांडो 3 की शूटिंग खत्म हो गई है. विद्युत जामवाल और अदा शर्मा ने फिल्म कमांडो 3 की शूटिंग वाइंड अप कर ली है.


मशहूर फिल्म एवं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने कमांडो 3 की शूटिंग खत्म होने की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पेज से शेयर की है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि विद्युत जामवाल और अदा शर्मा ने अपनी फिल्म कमांडो 3 की शूटिंग पूरी कर ली है. आदित्या दत्त के निर्देशन में बन रही कमांडो 3 एक्शन, थ्रिलर और रोमांस से भरपूर है. विद्युत जामवाल की फिल्म कमांडो 3 का निर्देशन विपुल अमृतलाल शाह कर रहे हैं.



विदà¥à¤¯à¥à¤¤ जामवाल ने खतà¥à¤® की कमांडो 3 की शूटिंग


Related image

Image result for vidhyut jamwal commando

Related image

Also Read:बॉडीगार्ड्स को पांव पर उठाकर सलमान खान ने की दमदार एक्सरसाइज, देखें धांसू Video


विद्युत जामवाल की फिल्म कमांडो 3 काफी समय से चर्चा में बनी हुई थी, अब जाकर इस फिल्म की शूटिंग की समाप्ति की घोषणा हो चुकी है. पिछली दो फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अपने धुँवाधार प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीत लिया था. इस फिल्म के वाइंड अप होने के साथ साथ विद्युत का दमदार लुक और टीज़र वीडियो आ चूका है, जिसमें विद्युत जामवाल लड़ाई के पहले तैयार होते नज़र आ रहे हैं. इस वीडियो में विद्युत अपनी छोटी को कसते दिख रहे हैं और इनके सामने कई गुंडे दिख रहे हैं जो धुँधले से दिख रहे हैं. इस वीडियो को देखकर ही पता चल रहा है की फिल्म बहुत दमदार और एक्शन से भरपूर होगी.


Also Read: पाकिस्तान पर भारत की जीत के बाद पूनम पांडे का फैंस को गिफ्ट, शेयर किया ‘स्ट्रिप टीज’ वीडियो


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )