बॉलीवुड: इंडस्ट्री के परफेक्ट स्टंटमैन एक्टर विद्युत जामवाल अपने एक्शन सीन्स से हमेशा ही लोगों को इम्प्रेस करने में कामयाब होते हैं। कई तरह की फाइटिंग स्किल्स मास्टर कर चुके विद्युत अपने ऐक्शन सीन खुद ही करते हैं, इस वजह से डायरेक्टर को जहां शानदार शॉट मिलता है वहीं ऑडियंस को धांसू ऐक्शन पर्दे पर देखने को मिलता है। हालांकि, इस बार ‘जंगली’ के लिए विद्युत ने स्क्रिप्ट से हटते हुए कुछ ऐसा किया कि सेट पर मौजूद क्रू बुरी तरह डर गया।
फिल्म के लिए एक सॉन्ग शूट किया जाना था जिसमें विद्युत के किरदार राज और हाथी ‘भोला’ के बीच की दोस्ती दिखाई देती। इसके लिए विद्युत को हाथियों के झुंड में भोला के साथ दौड़ना था। इस सीन को दो बार शूट करने की कोशिश की लेकिन हर बार विद्युत हाथियों के कारण फ्रेम से बाहर हो जाते थे। ऐसा इसलिए क्योंकि हाथी सीधे नहीं दौड़ते।
देखिये विद्युत की फिल्म ‘जंगली’ का ट्रेलर…
तीसरी बार जब सीन को शूट करने की कोशिश की गई तो विद्युत जामवाल ने रिस्क लिया और हाथी के साथ दौड़ने की जगह उनके बीच में से दिख रही जगह से होते हुए आगे निकले। उन्हें ऐसा करते देख क्रू के सभी मेंबर्स की सांसें अटक गईं। शॉट जब पूरा हुआ
विद्युत ने कहा कि ‘पता नहीं मैं क्या सोच रहा था।’ उन्होंने बताया कि हाथियों के बीच में से निकलते हुए वह एक हाथी के पैर से टकराने से बचे थे, अगर ऐसा होता तो वह गिर जाते और फिर पता नहीं क्या होता।
Also Read: ईशा गुप्ता की इस वीडियो में दिखा Oops मोमेंट, फैंस बोले- Wow
अपने इस डेयरिंग स्टेप के बारे में बात करते हुए विद्युत ने कहा कि, ‘सीन शूट नहीं हो पा रहा था। जब फिर से शूटिंग शुरू की गई तो मैंने हाथियों के बीच में से जगह देखी। मैंने उनके साउंड पैटर्न पर ध्यान दिया और फिर तेजी से दौड़ते हुए उनके बीच में से निकल गया। इस तरह हमें अपना शॉट मिल गया।’
फिल्म ‘जंगली’ की रिलीज डेट अब बदल गई है। विद्युत जामवाल स्टारर यह फिल्म अब अप्रैल में नहीं बल्कि 29 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Also Read: Video: सुरभि चंदना ने तोड़ी बोल्डनेस की सारी हदें, देखें Hot पोस्ट
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )