मैनपुरी: शादीशुदा सिपाही पर दूसरी शादी का लगा आरोप, पत्नी बोली – जबरन करता है अप्राकृतिक कृत्य

ऐसा कहा जाता है कि महिला सुरक्षा के मामले में यूपी पुलिस काफी आगे रहते है, पर क्या हो अगर यही पुलिसकर्मी ही भक्षक बन जाएं। चंद पुलिस वालों की वजह से पूरे विभाग की बदनामी होती है। मामला मैनपुरी जिले का है, जहां एक सिपाही पर दूसरी शादी का आरोप लगा है। इतना ही नहीं सिपाही की पहली पत्नी का आरोप है कि, सिपाही और उसके परिजन उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते हैं। फिलहाल पीड़िता की तहरीर पर सिपाही के खिलाफ केस दर्ज करके मुकदमा शुरू कर दिया गया है।


ये है मामला

अमर उजाला अखबार की खबर की मानें तो मैनपुरी जिले में तैनात सिपाही पर उसकी पत्नी ने काफी गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने बताया कि मैं बाह के एक गांव की रहने वाली हूं, और मेरी शादी खेड़ा राठौर के रहने वाले युवक के साथ 9 फरवरी 2020 में हुई थी। युवक मैनपुरी जिले में सिपाही है। युवती के पिता ने खेत बेचकर शादी में 30 लाख खर्च किए थे।


बावजूद इसके शादी के तुरंत बाद ही पांच लाख और कार की मांग को लेकर ससुरालियों ने विवाहिता को भूखा प्यासा रखा। विगत 14 दिसंबर को ससुरालियों की मारपीट से विवाहिता बेहोश हो गई। पीड़िता सब कुछ होने के बाद भी चुप रही। सिपाही जबरन उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य करता था। विरोध पर नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर देता था।


सिपाही ने की दूसरी शादी

कुछ दिन पहले विवाहिता पति के पहले से ही इटावा क्षेत्र की युवती से शादी होने की बात जानकर सन्न रह गई। शादी का पचास रुपये का स्टांप देखकर उसके होश उड़ गए। जिसके बाद उसने सख्त कदम उठाते हुए अपने सभी ससुरालियों के साथ साथ पति के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराया है। अफसरों ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं।


Also Read: BT Fact Check: फर्जी निकला आगरा में ऑक्सीजन की कमी से 22 लोगों की मौत का दावा


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )