सूक्ष्म एवं लघु उद्यमियों को योगी सरकार का तोहफा, 64 लाख उद्यमी होंगे लाभान्वित

योगी सरकार ने सूक्ष्म एवं लघु उद्यमियों को दीवाली से पहले बड़ा तोहफा दिया है. सरकार ने सूक्ष्म एवं लघु उद्यमियों के बिजली बिल में 1 रुपये प्रति यूनिट की छूट देने का फैसला किया है. योगी सरकार के इस फैसले से करीब 64 लाख उद्यमी लाभान्वित होंगे इनमें ODOP ( One District One Product) उद्यमियों को भी शामिल किया गया है.

 

Also Read: यूपी 100 के सिपाही की दिलेरी, नहीं मिली जीप तो डंडा उठाकर बदमाशों से भिड़ने पैदल ही दौड़ पड़ा

कैसे मिलेगी छूट 

सबसे पहले उद्यमी को पता करना होगा वह इस योजना का लाभार्थी है या नहीं, इस योजना के दायरे में आने वाले उद्यमियों को हर महीने समय से अपना पूरा बिल जमा करना होगा इसके बाद इस बिल की रसीद को संबंधित पोर्टल पर अपलोड करना होगा. पॉवर कॉर्पोरेशन की वेबसाइट से इसका मिलान कराने के बाद सब्सिडी की राशि सीधे उद्यमियों के खातों में भेज दी जाएगी.

 

Also Read: पाटलिपुत्र एक्सप्रेस में 90 सीट की बोगी में हो रही 106 सीटों की बुकिंग, कन्फर्म टिकट फिर भी खड़े होकर यात्रा करने को मजबूर यात्री

 

क्या है सूक्ष्म और लघु उद्योग का दायरा 

बिजली बिल में छूट देने की इस योजना के दायरे में केवल लघु और सूक्ष्म उद्योग ही आयेंगे. जिस उद्योग के मशीनरी-प्लांट में 25 लाख रुपये तक निवेश हो वह सूक्ष्म तथा जिसमें 25 लाख रुपये से 5 करोड़ तक निवेश हो ऐसे उद्योग लघु उद्योग की श्रेणी में आते हैं.

 

Also Read: तेजप्रताप के माथे पर लगा था ‘बैंडेज’, बोले- मैं तो हूं ‘कृष्ण’ लेकिन ऐश्वर्या मेरी ‘राधा’ नहीं

 

बता दें, उच्चस्तर पर सहमति के बाद प्रस्ताव तैयार किया गया है. इसलिए इसे हर स्तर पर जल्द ही हरी झंडी मिलना तय माना जा रहा है. सम्बंधित विभाग ने इस प्रस्ताव को वित्त विभाग के पास भेज दिया है.

 

Also Read: तो क्या अब ‘लखनऊ’ हो जायेगा ‘लक्ष्मणपुर’? राज्यपाल की मांग के बाद तेज हुई चर्चा

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )