अयोध्या में राम मंदिर पर बोले योगी, भगवान राम के लिए एक दीया जलाएं, हमें वहां जल्द काम शुरू करना है

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर हलचल तेज हो गयी है. कभी अध्यादेश लाने की मांग हो रही है तो कभी पर्सनल मेंबर बिल लाने की बात की जा रही है तो कभी अयोध्या में मंदिर के लिए भूमि अधिग्रहण कर लेने की मागं उठ रही इसी बीच मुख्यमंत्री योगी  आदित्यनाथ ने राम मंदिर को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.

 

Also Read: पाटलिपुत्र एक्सप्रेस में 90 सीट की बोगी में हो रही 106 सीटों की बुकिंग, कन्फर्म टिकट फिर भी खड़े होकर यात्रा करने को मजबूर यात्री

 

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि इस साल दिवाली में अयोध्या में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. सीएम योगी ने देशवासियों से अपील कि वे भगवान राम के नाम पर एक-एक दीपक जरूर जलाएं. उन्होंने कहा कि इस बार एक दिया भगवान राम के नाम जलाइए, वहां काम जल्द ही शुरू होगा. हमें दिवाली के बाद इसे करना है.

 

 

दरअसल योगी आदित्यनाथ शनिवार को एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राजस्थान के बीकानेर पहुंचे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस साल दिवाली में अयोध्या में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. सीएम योगी ने देशवासियों से अपील कि वे भगवान राम के नाम पर एक-एक दीपक जरूर जलाएं. जिससे काम जल्द शुरु हो सके.

 

Also Read: तो क्या अब ‘लखनऊ’ हो जायेगा ‘लक्ष्मणपुर’? राज्यपाल की मांग के बाद तेज हुई चर्चा

 

योगी सरकार अयोध्या में इस बार की दीवाली को कुछ खास बनाने में जुट हुई है. सरकार की अयोध्या के घाटों पर 3 लाख से अधिक दीये जलाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की योजना है. इतना ही योगी सरकार योगी सरकार अयोध्या में सरयू नदी के तट पर भगवान राम की मूर्ति  के निर्माण की योजना बना रही है. बताया जा रहा है कि सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देव दीपावली के अवसर पर इसकी घोषणा कर सकते हैं, जिसकी उंचाई 151 मीटर तथा बनाने में 2500 करोड़ रुपये का खर्च आयेगा.

 

Also Read: सूक्ष्म एवं लघु उद्यमियों को योगी सरकार का तोहफा, 64 लाख उद्यमी होंगे लाभान्वित

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )