‘योगी जी मदद करो…’ दिल्ली के सीलमपुर में कुणाल की हत्या, लोगों ने लगाए ‘हिंदू पलायन’ के पोस्टर

पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर (Seelampur) इलाके में गुरुवार रात को हुई एक युवक की हत्या से इलाके में तनाव का माहौल बन गया है। मृतक की पहचान कुणाल नाम के युवक के रूप में हुई है, जिसकी चाकू मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश है। बताया जा रहा है कि हमलावरों की संख्या चार से पांच थी और वे एक विशेष समुदाय से संबंधित बताए जा रहे हैं।

 मकानों पर लगे ‘पलायन’ के पोस्टर

घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने अपने घरों के बाहर ‘हिंदू पलायन’, ‘यह मकान बिकाऊ है’, ‘योगी जी मदद करो’ और ‘रेखा गुप्ता जी मदद करो’ जैसे पोस्टर लगा दिए। लोगों ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में पिछले कई वर्षों से लगातार ऐसी घटनाएं हो रही हैं और कानून व्यवस्था को लेकर चिंता बढ़ती जा रही है।

Seelampur Video: योगी जी बचा लो! हिंदू पलायन रोकने की गुहार, UP नहीं,  दिल्ली में लगे पोस्टर

लोगों का आरोप- पुलिस समय रहते नहीं करती कार्रवाई

स्थानीय निवासियों का कहना है कि इलाके में लंबे समय से आपराधिक घटनाएं हो रही हैं, लेकिन पुलिस की प्रतिक्रिया सुस्त रहती है। कुछ लोगों ने आरोप लगाया कि आरोपियों को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है और अक्सर उन्हें जल्दी जमानत भी मिल जाती है।

मृतक की मां बोलीं- बेटे की किसी से दुश्मनी नहीं थी

मृतक कुणाल की मां ने बताया कि उनका बेटा बेहद शांत स्वभाव का था और किसी से कोई दुश्मनी नहीं रखता था। उन्होंने दावा किया कि उसके खिलाफ हमला सिर्फ इसलिए किया गया क्योंकि वह गिहारा समुदाय से था। उन्होंने सरकार और प्रशासन से न्याय की मांग की है।

Also Read: ‘महिलाएं बेहद डरी हुई हैं…’, कोलकाता पहुंचीं NCW प्रमुख विजया रहाटकर, मुर्शिदाबाद हिंसा के पीड़ितों से करेंगे मुलाकात

घटना की शाम दूध लेने निकला था कुणाल

परिवार के अनुसार, कुणाल गांधी नगर की एक कपड़ों की दुकान पर काम करता था। वारदात से कुछ समय पहले वह अपनी बीमार दादी को अस्पताल ले गया था। घर वापस लाकर जब वह दूध लेने निकला, तभी उस पर घात लगाए बैठे हमलावरों ने चाकू से हमला कर दिया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

Delhi Kunal Murder Case; Muslim Hindu | Seelampur Knife Stabbing | दिल्ली  के सीलमपुर में युवक की हत्या के बाद तनाव: परिजन बोले- मुस्लिम लड़कों ने  पुरानी रंजिश में मारा ...

पुलिस ने जांच शुरू की

दिल्ली पुलिस ने हत्या के इस मामले में जांच शुरू कर दी है। अधिकारी आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं। फिलहाल पूरे क्षेत्र में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे। स्थानीय लोगों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से सुरक्षा की गुहार लगाई है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )