देवरिया शेल्टर होम केस: योगी सरकार ने CBI को सौंपी मामले की जांच, SIT टीम का भी किया गठन

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने देवरिया नारी संरक्षण गृह के मामले की जांच सीबीआई को सौंपने का फैसला लिया है. इसके साथ ही मामले की जांच के लिए एडीजी क्राइम के नेतृत्व में एसआईटी टीम भी गठित की गई है. सीएम योगी ने मंगलवार को कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

 

सीएम योगी ने प्रेसवार्ता में कहा कि राज्य सरकार द्वारा देवरिया के सम्पूर्ण प्रकरण की सीबीआई जांच कराने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि सीबीआई के जांच हाथ में लेने तक साक्ष्यों के साथ कोई छेड़छाड़ न हो, इसके लिए तीन सदस्यीय एसआईटी का गठन किया गया है.  दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

 

Also Read: देवरिया शेल्टर होम केसः जिला प्रशासन की बड़ी लापरवाही, सीएम के निर्देश के बाद भी डीएम ने नहीं किया निरीक्षण

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )