बर्मिंघम टेस्ट में शतक जड़ते ही कोहली ने रचा इतिहास, तोड़ा इस महान खिलाड़ी का रिकॉर्ड

 

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने एक बार फिर साबित किया है कि क्यों हैं वो इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज । भारतीय कप्तान विराट कोहली पर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा दबाव था। 2014 की कड़वी यादों को भुलाकर बेहतर खेल दिखाने का दबाव। खतरनाक अंग्रेजी तेज गेंदबाजों का दबाव। दबाव नंबर एक टेस्ट टीम को विदेशी दौरे पर जीत दिलाने का।

 

टीम इंडिया को संभालते हुए उन्होंने बतौर कप्तान एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। विराट कोहली ने कप्तान के रूप में सबसे तेजी से रन बनाने के मामले में वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी ब्रायन लारा को पीछे छोड़ा।

 

225 गेंदों में खेली गई 149 रन की पारी की बदौलत कोहली ने बतौर कप्तान अपने 7000 रन भी पूरे किए। यह कारनामा उन्होंने महज 124 पारियों में कर दिखाया। इससे पहले और कोई कप्तान इतनी तेज गति से अंतरराष्ट्रीय रन नहीं बना सका था।

 

कोहली इंग्लैंड की धरती पर शतकीय पारी खेलने वाले तीसरे कप्तान हैं। वहीं 149 रनों की उनकी पारी किसी भारतीय कप्तान की इंग्लैंड की धरती पर दूसरी सबसे बड़ी पारी है। सबसे बड़ी पारी का भारतीय रिकॉर्ड मोहम्मद अजहरुद्दीन के नाम है।

 

उन्होंने 1990 में मैनचेस्टर में 179 रन की पारी खेली थी। वहीं मंसूर अली खान पटौदी (148) ने इस मामले में तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 1967 में लीड्स में यह पारी खेली थी।

 

कोहली ने करियर की 22वीं शतकीय पारी के सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया। सचिन ने जहां 22वां शतक 114 पारियां में जड़ा था वहीं कोहली ने इसके लिए 113 पारियां खेलीं। इस मामले में रिकॉर्ड सर डॉन ब्रैडमैन के नाम हैं जिन्होंने सिर्फ 58 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी। सुनील गावस्कर (101 पारियां) इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं।

 

 

लारा ने बतौर कप्तान 7 हजार अंतरराष्ट्रीय रन 164 पारियों में पूरे किए थे। विराट और लारा के बीच 40 पारियों का बड़ा अंतर है। 2014 में धोनी के बाद टीम की कमान संभालने वाले कोहली ने कप्तान के तौर पर 37* टेस्ट मैचों की 58* पारियों में 67.20 की औसत से 3562* रन बनाए हैं।

 

टेस्ट में विराट 15 शतक और 6 अर्धशतक भी जमा चुके हैं। वनडे में विराट ने 52 मैचों में कप्तानी करते हुए 49 पारियों में 82.67 की औसत से 3059 रन बनाए हैं। वहीं अंतरराष्ट्रीय टी 20 में विराट ने 17 मैच की 17 पारियों में 31.78 की औसत से 445 रन बनाए हैं।