भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ता ने खून से लिखा अमित शाह को खत, जानें क्या है वजह.

उन्नाव: भारतीय जनता पार्टी पर  कार्यकर्ताओं की उपेक्षा का आरोप अक्सर लगता है. पार्टी के कई वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने इस किस्म के आरोप लगाये हैं. ताजा मामला यूपी के उन्नाव जिले का है. जहां बीजेपी नेतृत्व से उपेक्षा और तरजीह नहीं मिलने का आरोप लगा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को अपने खून से पत्र लिखकर शिकायत दर्ज कराई है. भाजपा युवा मोर्चा के नेता ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह व पूनम महाजन को पत्र लिखकर संगठन में उपेक्षा की शिकायत की है.

 

मोहान विधान सभा निवासी हरीश महाराज पार्टी के काफी पुराने कार्यकर्ता है. हरीश ने पार्टी नेतृत्व द्वारा लगातार उपेक्षा से तंग आकर हाथ की नस काट कर उसके खून से शीर्ष नेतृत्व को पत्र लिखा है.

 

उनका कहना है कि वह 17 वर्ष की आयु से भाजपा के निष्ठावान कार्यकर्ता के रूप में इमानदारी से जुड़कर पार्टी को मजबूत करने का काम किया है. कई बार विधानसभा के सामने लाठी खाई व जेल भी गए हैं. लेकिन युवा मोर्चा में बाहरी लोगों को तवज्जो देने से उसका मन दुखी हो गया है.

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )